लखनऊ :धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों युवकों की भूमिका मामले में संदिग्ध पाई गई थी. तीनों आरोपी धर्म गुरु बताए जा रहे हैं. इस बारे में उत्तर प्रदेश के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के लिए विदेशों से फंडिंग होती रही है. मामले में तीन गिरफ्तारियां की गई हैं. ये तीनों धर्म गुरु बताए जा रहे हैं. धर्मांतरण मामले में तीन धर्म गुरुओं की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. एटीएस अब तीनों धर्म गुरुओं की कुंडली खंगाल कर धर्मांतरण के रहस्यों से पर्दा उठाने में जुटी हुई है. एडीजी ने बताया कि इन आरोपियों के कनाडा और कतर कनेक्शन को खंगाला जा रहा है.
तीनों आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इरफान शेख, राहुल भोला और मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान शामिल हैं. इसमें मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान गुड़गांव हरियाणा का रहने वाला है. इरफान शेख महाराष्ट्र के बीड़ जनपद का रहने वाला है, जबकि राहुल भोला नई दिल्ली के उत्तम नगर का निवासी है. पूछताछ में पता चला कि इरफान शेख एक इंटरप्रेटर है जो दिल्ली के मिनिस्ट्री ऑफ चाइल्ड वेलफेयर में इंटरप्रेटर का काम करता है, जिसके कारण वह मूकबधिर लोगों के बीच अच्छी पहुंच रखता है. बताया जाता है कि उसने ही आदित्य का धर्म परिवर्तन कराया था.
मूकबधिर युवाओं को करते थे प्रेरित
वहीं, इरफान मूकबधिर छात्रों को इस्लाम का ज्ञान देता है और गैर धर्मों की बुराइयां भी करता है. मूक बधिर को इरफान के माध्यम से ही प्रलोभन दिया गया और उनका धर्म परिवर्तन कराया गया. दूसरे गिरफ्तार युवक राहुल भोला एक मूक-बधिर है. वह इस काम में इरफान का साथ देता था और मूकबधिर युवाओं को धर्मांतरण के लिए प्रेरित भी करता था. उत्तर प्रदेश की एटीएस के द्वारा उमर गौतम के इस्लामिक दवा सेंटर द्वारा कराए गए धर्म परिवर्तन में उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों का सत्यापन भी किया जा रहा है. इस्लामिक दवा सेंटर के खातों की जांच की गई तो एक करोड़ 82 लाख 83210 रुपये के लेन-देन का ब्योरा मिला है.