लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज सुबह सात बजे से 20 जिलों में मतदान जारी है. चुनाव से पहले रविवार को सभी संबंधित जिलों के जिला और ब्लॉक मुख्यालयों से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं. इस चुनाव में दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवारों का भाग्य तीन करोड़ 57 लाख 1613 मतदाता तय करेंगे. मतदान के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए हैं.
दो लाख 29 हजार प्रत्याशी चुनाव मैदान में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश के 20 जिलों में मतदान हो रहा है. इन जिलों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्य के दो लाख 14 हजार 874 पदों पर चुनाव होना है. इन पदों पर दो लाख 29 हजार 356 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत के 746 पदों पर 10 हजार 416 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,530 पदों पर 88 हजार 584 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत अध्यक्ष के 14,379 पदों पर एक लाख 16 हजार 162 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
55 ग्राम प्रधान उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
तीसरे चरण के 20 जिलों में हो रहे चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य के 73231 उम्मीदवार, 55 ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 371 उम्मीदवार और जिला पंचायत सदस्य के छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिला पंचायत सदस्य के निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों में बलरामपुर जिले के दो उम्मीदवार, कानपुर देहात, चंदौली, फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर में एक-एक उम्मीदवार शामिल है.
ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं
ग्राम पंचायत सदस्य के 1,80,473 सीटों पर 12,897 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत सदस्य के डेढ़ लाख पदों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले. इन डेढ़ लाख ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग को दोबारा से मतदान की प्रक्रिया करानी पड़ेगी. तभी सभी ग्राम पंचायतों का गठन कराया जा सकेगा.
निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराए जाएं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित 20 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी और आयोग की तरफ से भेजे गए प्रेक्षकों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न होने चाहिए. कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
पोलिंग पार्टियों में कोरोना को लेकर डर का माहौल
बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते तीसरे चरण के चुनाव के लिए ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के भीतर काफी डर का माहौल है. आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सभी संबंधित 20 जिलों में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस कप्तानों को दिए हैं.
2 लाख से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
तीसरे चरण के चुनाव व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी जिलों में दो लाख सात हजार 549 अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यूटी में लगाया गया है. इनमें मुख्य रूप से 427 जोनल मजिस्ट्रेट, 2910 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए लगाए गए हैं, जबकि 98 सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य के लिए, 233 निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 2021 सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए, 227 निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए एवं 2455 सहायक निर्वाचन अधिकारी ग्राम पंचायत प्रधान के लिए तैनात किए गए हैं.
इन 20 जिलों में है मतदान
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया,चंदौली, मिर्जापुर व बलिया शामिल हैं.