मथुरा : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
साथ ही पुलिस, एलआईयू टीम, बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट की सघनता से चेकिंग कर रही है. इसके अलावा आस-पास के इलाकों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पूरे परिसर में बीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड, पुलिस और ब्लैक कमांडो द्वारा सघनता से जांच की जा रही है. हाई अलर्ट घोषित होने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शहर के सभी चौराहे पर चेकिंग की जा रही है.
मथुरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी चेकिंग कर रही है. इसके अलावा कृष्ण जन्मभूमि परिसर के आस-पास के होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट में भी चेकिंग की जा रही है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की जन्मभूमि गेट पर पुलिस सघनता से जांच कर रही है.
इस संबंध में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आस-पास के इलाकों में चेकिंग की जा रही और परिसर के पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है.
रामनगरी में भी सुरक्षा चाक-चौबंद
वहीं अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ज्ञात हो कि वर्ष 2005 में, रामजन्मभूमि (Ramjanmabhoomi) पर लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के फिदायीन दस्ते के आतंकियों ने हमला किया था. उस समय सभी आतंकी मारे गए थे.