दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी एटीएस के 'काकोरी ऑपरेशन' के बाद यूपी में हाई अलर्ट, अयोध्या-मथुरा में सुरक्षा बढ़ी - High alert declared in Uttar Pradesh

लखनऊ में दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके मद्देनजर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि परिसर में परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही होटलों और स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

यूपी में हाई अलर्ट घोषित
यूपी में हाई अलर्ट घोषित

By

Published : Jul 11, 2021, 8:34 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

साथ ही पुलिस, एलआईयू टीम, बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीम होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट की सघनता से चेकिंग कर रही है. इसके अलावा आस-पास के इलाकों में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 1, 2 और 3 पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पूरे परिसर में बीडीएस टीम, डॉग स्क्वायड, पुलिस और ब्लैक कमांडो द्वारा सघनता से जांच की जा रही है. हाई अलर्ट घोषित होने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शहर के सभी चौराहे पर चेकिंग की जा रही है.

मथुरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी चेकिंग कर रही है. इसके अलावा कृष्ण जन्मभूमि परिसर के आस-पास के होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट में भी चेकिंग की जा रही है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की जन्मभूमि गेट पर पुलिस सघनता से जांच कर रही है.

इस संबंध में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आस-पास के इलाकों में चेकिंग की जा रही और परिसर के पास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है.

रामनगरी में भी सुरक्षा चाक-चौबंद
वहीं अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. ज्ञात हो कि वर्ष 2005 में, रामजन्मभूमि (Ramjanmabhoomi) पर लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के फिदायीन दस्ते के आतंकियों ने हमला किया था. उस समय सभी आतंकी मारे गए थे.

अयोध्या में इन दिनों राम मंदिर का निर्माण चल रहा है, जिसके मद्देनजर वहां पर सुरक्षाबलों की सक्रियता बढ़ गई है. अयोध्या के प्रमुख प्रवेश मार्ग बंधा तिराहा, टेढ़ी बाजार चौराहा, हनुमानगढ़ी चौराहा और रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है.

बताते चलें कि राम नगरी अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिर पहले भी आतंकी संगठनों के निशाने पर रहे हैं. साल 2002 में अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर के पास प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया था.

वहीं साल 2007 में, फैजाबाद कचहरी में भी सीरियल ब्लास्ट की घटना अंजाम दी गई थी. अयोध्या में पहले आतंकियों द्वारा घटना अंजाम दिए जाने की कोशिशों के मद्देनजर लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों दी गई जानकारी के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है.

इसे भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले यूपी को दहलाने की साजिश, ATS ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि एटीएस की टीम ने लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा और मंडियांव थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों का संबंध अलकायदा के अंसार गजवतुल हिंद नाम के आतंकी संगठन से है.

संदिग्ध आतंकियों के पास से एक प्रेशर कुकर बम, विस्फोटक और अन्य हथियार मिले हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन 15 अगस्त से पहले यूपी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details