लखनऊ: एफआईआर ट्रांसफर होकर लखनऊ आते महिला खिलाड़ी के साथ रेप करने वाले उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय की गिरफ्तारी करने की कार्रवाई करने में प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि लखनऊ पुलिस राजस्थान के भेवाड़ी थाने में महिला खिलाड़ी द्वारा उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ दर्ज कराई गई रेप की एफआईआर के ट्रांसफर होने का इंतजार कर रही है. जैसे ही उन्हें एफआईआर मिलती है मामले की गंभीरता को देखते हुए कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
करियर खराब करने की धमकी देकर खिलाड़ी से रेप: दरअसल, हैंडबॉल खिलाड़ी ने 28 अगस्त को राजस्थान के भेवाड़ी महिला थाने में आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके मुताबिक, पीड़िता बरेली जिले की रहने वाली है और हैंडबॉल की राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी है. पीड़िता साल 2017 से एसएसबी में सिपाही के पद पर तैनात है और लखनऊ के मोहनलाल गंज में पोस्टेड है. वो वर्तमान में वह राजस्थान में अपनी बहन के पास रह रही है.
पीड़िता ने बताया कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप 29 मार्च से 3 अप्रैल तक हैदराबाद में आयोजित की गई थी. 12 मार्च को वह लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पहुंची थी. यहां पर संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडे से उसकी मुलाकात हुई थी. पीड़िता ने बताया कि कोच ने उसके चयन के लिए मना कर दिया था. इस पर पांडेय ने उससे कहा था कि वह सब देख लेंगे और उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी दिया था और कहा था इस पर बात कर लिया करो. महिला खिलाड़ी ने बताया कि बाद में उसका चयन प्रशिक्षण कैंप में कर दिया गया. इसका धन्यवाद उसने आनंदेश्वर को वॉट्सऐप पर भी दिया और इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी होने लगी.
पीड़िता के मुताबिक, 26 मार्च को जब फाइनल सिलेक्शन था, तब उसके कोच ने कहा कि जाकर पांडेय सर के ऑफिस में मिल लो. उसके बाद वह कार्यालय पहुंची, तो शराब की बोतलें टेबल पर रखी हुई थीं और पांडेय मौजूद था. वो नजारा देख जब वह वापस जाने के लिए मुड़ी तो पांडेय पीछे से आए, उन्होंने दरवाजा बंद किया और कथित तौर पर रेप करने की कोशिश की. पीड़िता का आरोप है कि पांडेय ने उससे कहा कि वह उसे इंटरनेशनल खिलाड़ी बना देंगे, मगर इसके लिए उसे 2 साल तक शारीरिक संबंध बनाने होंगे.
यही नहीं इस दौरान विरोध करने पर पांडेय ने कथित तौर पर जबरदस्ती की, महिला खिलाड़ी की जर्सी में हाथ डाल दिया और खींचातानी करने लगे जिससे उसकी जर्सी भी फट गई. आरोप है कि पांडेय ने धमकी दी और कहा कि तुम मेरी ताकत नहीं जानती हो. सारा खेल करियर बर्बाद कर दूंगा. तुम कहीं से खेल नहीं पाओगी.