बरेली:अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे समाजवादी पार्टी का समर्थन करना बंद करने और भाजपा विरोधी टैग को त्याग दें. बुधवार को मीडिया से बातचीत में रिजवी ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव 2022 में मुस्लिम समुदायों के बड़े नेता की उपेक्षा करके गलत किया है.
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जो नई परिस्थितियां उभरी है उसको देखते हुए मेरा सुझाव है कि मुस्लिम सपा का समर्थन करना बंद कर दें और कुछ अन्य विकल्पों पर विचार करें क्योंकि अखिलेश यादव मुसलमानों की उपेक्षा कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. रिजवी ने इस आरोप को दोहराया कि सपा नेतृत्व ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुस्लिम समुदाय के बड़े नेताओं की उपेक्षा की थी. समाजवादी पार्टी ने बड़े मुस्लिम नेताओं को टिकट नहीं दिया. मुलायम सिंह यादव निश्चित रूप से मुसलमानों के शुभचिंतक थे, लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा अब हमारी शुभचिंतक नहीं है.