अजमेर. उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद के गुर्गे कुख्यात अपराधी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को रविवार को राजस्थान के अजमेर दरगाह क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी गंजिया को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह पिछले डेढ़ माह से अजमेर के दरगाह क्षेत्र में छिपकर रहा था. आरोपी के खिलाफ गंभीर प्रकरणों में 41 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
अजेमर में डेढ़ माह से छिपा था आरोपी :अजमेर एसपी चुनाराम जाट ना बताया कि अजमेर की दरगाह थाना क्षेत्र से यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने कुख्यात अपराधी जावेद उर्फ पप्पू गंजिया को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ आरोपी को यूपी लेकर रवाना हो गए हैं. आईएस गैंग 227 का आरोपी पप्पू गंजिया सक्रिय सदस्य है. डेढ़ माह से आरोपी अजमेर में दरगाह क्षेत्र में छुपा हुआ था. आरोपी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया जहांगीराबाद के गंजिया थाना क्षेत्र में नैनी जनपद प्रयागराज का निवासी है.