दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अजमेर पहुंचे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बोले- अर्थव्यवस्था को अव्वल करने से ज्यादा जरूरी महिलाओं की सुरक्षा - Rajasthan Hindi news

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को राजस्थान के अजमेर पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा देश की अर्थव्यवस्था को अव्वल बनाने से ज्यादा जरूरी है कि माता-बहनों की सुरक्षा और सम्मान हो.

Uttar Pradesh Former CM Akhilesh Yadav
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

By

Published : Jul 28, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 7:09 PM IST

ख्वाजा के दरगाह पहुंचे अखिलेश

अजमेर. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को राजस्थान के अजमेर जिले के दौरे पर रहे. किशनगढ़ एयरपोर्ट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था नंबर 3 पर पहुंचे या नंबर 2 पर, मगर आवश्यक यह है कि हमारी बहन-बेटियां देश में सुरक्षित रहें.

भाजपा की वोट की राजनीति :समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि पैसे का क्या करेंगे जब महिलाओं का सम्मान ही नहीं होगा. यादव ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर हिंसा में आरएसएस की योजना और भाजपा की वोट की राजनीति दिखाई दे रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि पहाड़ के नीचे कुछ छिपा है. वहां की जमीनें सरकार कुछ लोगों को देना चाहती है.

पढ़ें. लाल डायरी को गहलोत ने बताया कपोल कल्पित, बोले- मोदी को राजस्थान की जनता दिखाएगी लाल झंडी

माता-बहनों का सम्मान बचाना प्राथमिकता :यादव ने कहा कि सैन्य छावनी में पहले बड़ी-बड़ी डेयरियां हुआ करती थी, यह डेयरियां भी प्राइवेट हाथों में दे दी गईं. इसका कारण बताया गया कि सेना डेयरियों को नहीं संभाल पा रही थी, जबकि सेना के पास इतना बजट है. मणिपुर में भी कुछ अपने लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाना चाह रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि देश की अर्थव्यवस्था अव्वल नंबर पर पहुंचे न पहुंचे, लेकिन माता-बहनों का सम्मान बचाना प्राथमिकता होनी चाहिए.

हमारे पास है हर तरह की चॉइस :अखिलेश यादव ने बातचीत में कहा कि सभी विपक्षी पार्टियां एक हैं. हमारे पास जनता के मुताबिक चॉइस है. जनता को महिला, बुजुर्ग, युवा, नए प्रधानमंत्री चाहिए, वह सब मिलेंगे. बीजेपी के पास सिवाय मोदी के कोई चॉइस नहीं है. यही हमारे देश की संस्कृति है. अलग-अलग धर्म और जातियों के लोग यानी विविधता में एकता हमारे देश की ताकत है, जो लोग 'I.N.D.I.A' से घबरा रहे हैं वह देश को क्या आगे बढ़ाएंगे.

कायड़ में शोक व्यक्त करने पहुंचे अखिलेश :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्लेन से किशनगढ़ एयरपोर्ट शुक्रवार को पहुंचे. यहां गर्मजोशी के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से अखिलेश यादव सड़क मार्ग से अजमेर में कायड़ रोड स्थित शांति प्रकाश मिश्रा के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

पढ़ें. PM Modi Sikar visit : पीएम मोदी ने देश को कई विकास योजनाओं की दी सौगात, किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर

इस कारण हुआ था मिलिट्री स्कूल में दाखिला :बातचीत में यादव ने बताया कि शांति प्रकाश मिश्रा अंग्रेजी के शिक्षक थे. पिता मुलायम सिंह यादव के आग्रह पर एसपी मिश्रा ने मेरा दाखिला बचपन में मिलिट्री स्कूल में करवाया था. वहां से जो अनुशासन सीखा है वह आज भी जीवन में कायम है. इस कारण ही यहां तक पहुंचा भी हूं. शिक्षक के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए अजमेर आया हूं.

ख्वाजा के दरगाह पहुंचे अखिलेश :उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को हाजरी लगाई. जुम्मे की नमाज के बाद अखिलेश यादव का काफिला दरगाह पहुंचा, जहां अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ लग गई. यहां उन्होंने अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआ मांगी. जियारत के बाद जहूर बाबा अखिलेश यादव को अपनी गद्दी पर ले गए जहां उन्होंने अखिलेश यादव और उनके साथ आए लोगों की दस्तारबंदी की. साथ ही उन्हें तबर्रुक भेंट किया.

बीजेपी को हटाने के लिए एकजुट: इस दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा छोड़कर कई कार्यकर्ता बीजेपी में जा रहे हैं. जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता. आगे सब देखेंगे कि बीजेपी के लोग बीजेपी को छोड़कर भागेंगे. जनता में उनके प्रति धारणा नहीं बदल जाए, इसलिए कुछ लोगों को अपने साथ शामिल कर रहे हैं. देश की दो तिहाई आबादी बीजेपी को हटाने जा रही है. यादव ने कहा कि हर ब्रांड का एक समय होता है. अब 'इंडिया' ब्रांड के आगे वह टिक नहीं सकते. सत्ता पक्ष के लोग घबराकर ऐसी भाषा बोल रहे हैं.

अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज :सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की सत्ता संभालने के बाद लोकसभा भवन की सीढ़ियों पर अपना मत्था टेका था. उस वक्त पूरे देश में लोगों को खुशी हुई थी और उन्हें लगा था कि भेदभाव खत्म होगा और उन्हें सम्मान मिलेगा. आज वही प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता लोकसभा में बोल नहीं पा रहे हैं. मणिपुर की हिंसा के बाद खुद बीजेपी को अपने खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए. मणिपुर के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि ऐसी पहली घटना नहीं थी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर चुनाव होगा.

Last Updated : Jul 28, 2023, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details