लखनऊ :उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपनी मां धनपति देवी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद शीतला धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. जहां उन्होंंने अबकी बार 300 पार का नारा भी दिया. मौर्य के नामांकन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड़डा और प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी.
नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने घर में भगवान की पूजा-अर्चना की और अपनी मां से आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान उनकी मां ने तिलक लगाकर उन्हें नामांकन के लिए विदा किया.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बुधवार को एक बयान में बताया कि मौर्य कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इसके बाद फायर ब्रिगेड के पास होने वाली नामांकन सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा संबोधित करेंगे.