दिल्ली

delhi

UP Election 2022: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने नामांकन दाखिल किया, बोले-अबकी बार 300 पार

By

Published : Feb 3, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 12:37 PM IST

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने घर में भगवान की पूजा-अर्चना की और अपनी मां से आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान उनकी मां ने तिलक लगाकर उन्हें नामांकन के लिए विदा किया था.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपनी मां धनपति देवी से आशीर्वाद लिया. इसके बाद शीतला धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की. जहां उन्होंंने अबकी बार 300 पार का नारा भी दिया. मौर्य के नामांकन में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड़डा और प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अलावा अपना दल (एस) की अध्‍यक्ष अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहेंगी.

नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने घर में भगवान की पूजा-अर्चना की और अपनी मां से आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान उनकी मां ने तिलक लगाकर उन्हें नामांकन के लिए विदा किया.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्‍तर प्रदेश इकाई के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बुधवार को एक बयान में बताया कि मौर्य कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बृहस्‍पतिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इसके बाद फायर ब्रिगेड के पास होने वाली नामांकन सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा संबोधित करेंगे.

वीडियो

उन्‍होंने बताया कि नामांकन से पूर्व सुबह मौर्य अपनी माता जी का आशीर्वाद लेंगे, उसके बाद शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. मौर्य 2012 में सिराथू क्षेत्र से विधानसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए थे लेकिन 2014 में फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए. मौर्य के प्रदेश अध्‍यक्ष रहते भाजपा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा और पार्टी को उप्र की 403 सीटों में 312 पर जीत मिली थी. सिराथू में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होगा.

वीडियो

पढ़ें :उत्तराखंड: CM धामी बोले- कांग्रेस का 'हाथ' खूनी पंजा, बोले- 'लक्ष्मी जी कमल पर आती हैं, झाड़ू-हाथी-साइकिल पर नहीं'

बयान के अनुसार बुधवार को अपने चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि वह अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि से चुनाव के मैदान में हैं, भाजपा के सभी कार्यकर्ता केशव हैं और वे सभी सिराथू का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिराथू की धरती उनके लिए मां की गोद जैसी है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details