नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ से चुनाव परिणाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की वजह बताई है. भाजपा ने कहा कि पूरे विश्वभर में 'मोदी मोदी' के नारे लग रहे हैं और लोग चाहते हैं कि देश के साथ-साथ राज्य का भी विकास हो. इसी का परिणाम है कि आजमगढ़ और रामपुर जैसे समाजवादी पार्टी के गढ़ में भी भाजपा की जीत हुई है. साथ ही महाराष्ट्र में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर जवाब देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में मिलीभगत की वजह से सरकारी खजाने की लूट हुई है. उसी की ईडी सीधी कार्रवाई कर रही है. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कहा कि जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का विकास कर रहे हैं, कोरोना काल में उन्होंने देश में मदद की, प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं, उससे पूरे विश्व में 'मोदी मोदी' के नारे लग रहे हैं. इन तमाम विकास कार्यों के अलावा गरीबों के लिए अन्य योजना और तमाम बातों से चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हो रही है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़, रामपुर जैसे शहरों में वंशवाद भ्रष्टाचार इन तमाम बातों का बोलबाला था, लेकिन इस बार जनता ने विकासवाद को चुना है.