नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश का जनादेश आ गया है. यहां बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी के खाते में ने 255 सीटें आई हैं, जबकि सपा की झोली में में 111 सीटें हैं.
जनता के लिए समर्पित रहेगी कांग्रेस: प्रिंयका गांधी
पांचों राज्यों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.
सिराथू विधानसभा सीट पर हंगामा
सिराथू विधानसभा सीट के मतगणना स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिकाउंटिंग की मांग करते हुए हंगामा कर दिया. इस सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं. वह सपा गठबंधन की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिटर्निंग आफिसर पर गड़बड़ी कर पल्लवी पटेल को जिताने का आरोप लगाया. मतगणना स्थल पर हंगामे की सूचना के बाद पल्लवी पटेल भी मौके पर पहुंच गई हैं. भाजपा एजेंटों ने सिराथू के एसडीएम विनय कुमार गुप्ता पर डिप्टी सीएम को जबरदस्ती हराने का आरोप लगाया है. भाजपा एजेंट और कार्यकर्ताओं ने रिकाउंटिंग की मांग की. एसडीएम के नहीं मानने पर जमकर हंगामा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सुबह से ही एसडीएम ने एसडीएम डिप्टी सीएम को जबरन हराने का ठेका ले रखा है. मतगणना स्थल पर हंगामे की सूचना मिलते ही सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल मौके पर पहुंच गईं. तनाव को देखते हुए मतगणना स्थल पर सुरक्षा बड़ा दी गई है.
UP Election Result 2022: बीजेपी 255 सीटों पर आगे
बीजेपी यूपी में 255 सीटों के साथ बहुमत में है. वहीं, समाजवादी पार्टी के खाते में 111 सीटों से ही सिमट कर रह गई. बीएसपी 1 सीट और कांग्रेस और अन्य पार्टी को 2-2 सीटें मिली हैं.
राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन को मिला जनता का आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहाकि यह प्रचंड बहुमत भाजपा के राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मॉडल को उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का आशीर्वाद हैं. इस आशीर्वाद को स्वीकार करते हुए हम लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास को आगे बढ़ाना होगा.
बुलडोजर पर निकलीं कानपुर मेयर
भारतीय जनता पार्टी की बढ़त को देखते हुए कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडे जश्न मनाने के लिए बुलडोजर पर चढ़ीं और विक्ट्री साइन दिखाया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेली होली
यूपी चुनावों में बड़ी जीत के बाद जैसे ही योगी आदित्यनाथ भाजपा मुख्यालय के मंच पर पहुंचे उन्होंने होली खेलना शुरू कर दिया. तमाम बड़े नेताओं ने योगी को गुलाल लगाकर बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यो में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इन चार राज्यों में प्रधानमंत्री के विकास और सुशासन को जनता ने फिर से आशीर्वाद दिया है. प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं का मैं अभिनंदन करता हूं.
UP Election Result: लखनऊ भाजपा मुख्यालय पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां वो कुछ ही देर में मीडिया से बात करेंगे और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे.
अदिति सिंह ने खिलाया कमल
बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह ने रायबरेली की सदर सीट पर कमल खिला दिया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम प्रताप यादव को करीब 10 हजार वोटों से हराया. इस सीट पर बीजेपी आज तक खाता भी नहीं खोल पाई थी, लेकिन अदिति सिंह के सहारे बीजेपी ने यहां सालों का सूखा खत्म कर दिया. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से लगातार सांसद चुनी जाती रही हैं. इसी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली रायबरेली सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत ऐतिहासिक है. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में अदिति सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी. उसके तुलना में इस बार जीत का अंतर काफी कम हुआ है.
संगीत सोम की हुई हार
सरधना विधानसभा (Sardhana Vidhan Sabha) पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कांटे का मुकाबला था. जिसमें एसपी प्रत्याशी अतुल प्रधान (SP Candidate Atul Pradhan) ने बीजेपी के प्रत्याशी संगीत सोम (BJP Candidate Sangeet Som) को पटखनी दे दी है. संगीत सोम सुबह से आगे चल रहे थे. दोपहर बाद सपा ने बढ़त बना ली. जिससे फैसला अतुल प्रधान के पक्ष में गया. यहां से कांग्रेस ने सैय्यद रियानुद्दीन (Congress Syed Riyazuddin) को मैदान में उतारा था. संगीत सोम यूपी में बीजेपी के एक फायरब्रांड नेता हैं और विशेषकर पश्चिम यूपी में एक बड़ा चेहरा हैं. ये अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.
योगी आदित्यनाथ ने दर्ज की जीत
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर से बड़ी जीत दर्ज की है.
स्वामी प्रसाद मौर्या और धर्म सिंह हारे
चुनाव के पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी चुनाव हार गए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़े थे, जबकि धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से चुनाव लड़े थे.
असीम अरुण ने जीता चुनाव
कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के असीम अरुण जीते. 6 हजार 163 वोट से भाजपा जीती. असीम अरुण को मिले 1 लाख 20 हजार 219 वोट, जबकि सपा के अनिल दोहरे को मिले 1 लाख 14 हजार 56 वोट. असीम अरुण की जीत के बाद शुरू हुआ भाजपा का जश्न.
बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने तोड़ा रिकॉर्ड
नोएडा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने करीब 1 लाख 80 हजार वोटों से जीत दर्ज की. अजित पवार का एक लाख 65 हज़ार का रिकॉर्ड टूट चुका है.
भेदभाव और समाज को बांटने वाली राजनीति के साथ हम नहीं जाना चाहते: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने तय किया है कि अब भेदभाव और समाज को बांटने वाली राजनीति के साथ हम नहीं जाना चाहते हैं. 40 साल बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में एक ही सरकार को फिर से मौका मिला है, वो भी बहुत बड़े बहुमत से.
केशव प्रसाद मौर्य आगे हो गए
कौशांबी की सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे हो गए हैं. चौदहवें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य 1010 वोट से आगे हुए. सपा की प्रत्याशी पल्लवी पटेल 45862 वोट मिले, जबकि बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य को 46872 वोट मिले.
योगी गोरखपुर सीट से आगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 12 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है- ब्रजेश पाठक
लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं कैंट की जनता का धन्यवाद करता हूं क्योंकि उनकी वजह से हम कैंट में प्रचंड बहुमत से जीत रहें और मैं प्रदेश की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने जाति,धर्म और पार्टी लाइन को तोड़कर बीजेपी को अपनाया है ये मोदी जी की मेहनत का परिणाम है.
300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे : सांसद
प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.
कन्नौज में भिड़े बीजेपी और सपा समर्थक
उत्तर प्रदेश के कन्नोज में मतगणना के दौरान सपा और भाजपा समर्थक भिड़ गए. इस दौरान ईंट-पत्थर चलने से कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
पीएम मोदी की राष्ट्रीय अवतारित सोच का ये परिणाम है- गिरिराज
यूपी के चुनावी नतीजों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पीएम मोदी की राष्ट्रीय अवतारित सोच का ये परिणाम है. कांग्रेस ने जातिवाद को महत्व दिया और पीएम मोदी ने राष्ट्रवाद-विकासवाद को. पीएम आज की तारीख़ में भारत के अवतारित पुरूष हैं जो भारत को विश्वगुरू बना रहे है. नामुमकिन को मुमकिन करना ये एक अवतारित पुरूष ही कर सकता है.
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही जीते
हरगांव (एससी) विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम घोषित हो गया है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राही चुनाव जीत गए हैं.
केशव प्रसाद मौर्य पीछे
सिराथू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य़ा के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है.
UP Election Result 2022: बीजेपी 273 सीटों पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 273 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 124 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों पर कांग्रेस और 4 पर अन्य आगे है.
बन गया फैशन: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
अखिलेश यादव के EVM वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर आशीर्वाद दिया है... यह एक फैशन बन गया है कि जब कोई विपक्षी दल हारता है तो वह भाजपा की जीत को पचा नहीं पाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं.
यूपी में राम राज्य की शुरुआत
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है.
आजम खान आगे और स्वामी प्रसाद पीछे
रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के आजम खान आगे चल रहे हैं. वहीं, फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.
जहूराबाद सीट से ओपी राजभर आगे
जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओपी राजभर आगे चल रहे हैं.
लखनऊ बीजेपी कार्यालय में मनाई जा रही होली
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ता होली खेल रहे हैं. इस मौके पर सभी कार्यकर्ता 'यूपी में का बा? यूपी में बाबा' के नारे लगा लगा रहे हैं.
बीएसपी कार्यकर्ता को पड़ा हार्ट अटैक
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा के कार्यकर्ता को हार्टअटैक पड़ा है. कार्यकर्ता का नाम अंकित यादव है.
UP Election Result 2022: बीजेपी 269 सीटों पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 269 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 124 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 3 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 1 सीटों पर कांग्रेस और 6 पर अन्य आगे है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू भी पीछे
सहारनपुर देहात से सपा के आशु मलिक आगे, पूरनपुर से भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान आगे, बांगरमऊ से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार आगे, छपरौली से आरएलडी प्रत्याशी अजय कुमार आगे, मेरठ कैंट से भाजपा के अमित अग्रवाल आगे, तमकुही राज से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पीछे.
UP Election Result 2022: बीजेपी 275 सीटों पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 275 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 120 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 1 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 3 सीटों पर कांग्रेस और 4 पर अन्य आगे है.
UP Election Result 2022: सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जय श्री राम और योगी-मोदी के नारे लग रहे हैं. साथ ही में डमरु और शंख बजने लगा है.
UP Election Result 2022: नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं- केशव मौर्या
चुनाव नतीजों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा है- नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था- सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था.
UP Election Result 2022: बीजेपी 254 सीटों पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 254 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 126 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 7 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों पर कांग्रेस और 14 पर अन्य आगे है.
UP Election Result 2022: जसवंतनगर सीट से शिवपाल पीछे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं.
UP Election Result 2022: बीजेपी 252 पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 252 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 132 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 6 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 3 सीटों पर कांग्रेस और 15 पर अन्य आगे है.
गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ आगे
गोरखपुर सदर से सीएम योगी आगे चल रहे, तम्कुहीराज से कांग्रेस से अजय लल्लू पीछे, औराई से बीजेपी के दीनानाथ भाष्कर आगे, प्रयागराज पश्चिमी से बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह आगे, प्रयागराज दक्षिणी से भाजपा के नंद गोपाल नंदी आगे, बबेरू से भाजपा के अजय पटेल 300 वोट से आगे, ललितपुर सदर से बीजेपी के राम रतन कुशवाहा आगे, देवरिया सदर से शलभ मणि त्रिपाठी आगे, अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय सिंह आगे, गौरीगंज बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश मटियारी आगे, फाजिलनगर सीट से सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे, कैराना से सपा के नाहिद हसन आगे.
UP Election Result 2022: बीजेपी 226 पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 226 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 120 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 8 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस और 8 पर अन्य आगे है.
वोटों की गिनती शुरू, गिने जा रहे हैं पोस्टल बैलेट
उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. इसके बाद 8:30 बजे ईवीएम की गिनती होगी. ईवीएम से गिनती शुरू होने के बाद भी अलग टेबल पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग चालू रहेगी. थोड़ी देर में पहले रुझान भी आने लगेंगे.
300 सीटों के पार का दावा: मोहसिन रज़ा
उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किए गए कार्य अभूतपूर्व है जिसका परिणाम है कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है. परिणाम जब आएंगे तो साफ हो जाएगा कि हम 300 के पार सीटें ला रहे है.
हर कार्यकर्ता ने राजेश्वर सिंह बनकर चुनाव लड़ा: भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह भाजपा की नीतियों और विकास से सभी प्रसन्न हैं. यहां पर हर कार्यकर्ता ने राजेश्वर सिंह बनकर चुनाव लड़ा है. हमें जनता का बहुत प्यार मिला है.
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन किए
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों से पहले प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन किए.
वाराणसी कमिश्नर क्षेत्र में धारा 144 लागू
वाराणसी के डीएम राज शर्मा ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट पहुंच रहे हैं. पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे खोले जाएंगे, इसके बाद EVM के मतों की गिनती होगी. शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. वाराणसी कमिश्नर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है.
हमारी सरकार फिर से आ रही है- ब्रजेश पाठक
योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ब्रजेश पाठक ने नतीजों से पहले कहा है कि हम लोग पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हमारी सरकार फिर से आ रही है. समाजवादी पार्टी को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.
चुनाव नतीजों से जुड़ी लाइव अपडेट्स:
वोटों की गिनती शुरू होने से पहले तमाम काउंटिंग सेंटर्स पर हलचल दिखने लगी है. यूपी के मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं, यहां पर कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया गया है.
ईवीएम को लेकर बवाल जारी
नतीजों के घोषित होने से पहले ही उत्तर प्रदेश में ईवीएम को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में ईवीएम, बैलेट पेपर के संदिग्ध स्थानों पर पाए जाने के बाद से ही हंगामा हो रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही चुनाव आयोग से नतीजों में निष्पक्षता बरतने की अपील की है.
UP Election Result Live: सबसे पहले होगी पोस्टल बैलट की गिनती
राज्य की 403 सीटों के लिए सात चरणों में हुए चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. मतगणना राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह 8 बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में पड़े मतों की गणना की जाएगी. चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि सत्तारूढ़ बीजेपी प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या सपा पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है, या फिर बसपा या अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है.
सुबह 8 बजे आएगा पहला रुझान
आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो जाएंगे. इसी के साथ आज साफ हो जाएगा कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वापसी होगी या अखिलेश यादव फिर सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी और उसी पल पहला रूझान भी सामने आ जाएगा.