दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election 2022 : सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की मौत, अब तक 60.4 फीसद मतदान - अमरोहा बदायूं बरेली बिजनौर में मतदान

उप्र विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा चरण
उप्र विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा चरण

By

Published : Feb 14, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 6:26 PM IST

18:25 February 14

UP Assembly Elections 2022: वोटिंग में सहारनपुर आगे, शाहजहांपुर पीछे...देखिए सभी जिलों का वोटिंग अपडेट

UP Assembly Elections 2022: देखिए सभी जिलों का वोटिंग अपडेट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. शाम पांच बजे तक हुई वोटिंग में अमरोहा आगे रहा.

15:42 February 14

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने डाला वोट, बोले-दोबारा बन रही है BJP सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने डाला वोट.

पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में मताधिकार का प्रयोग करते हुए जनता से वोट करने की अपील की. संतोष गंगवार ने कहा कि यूपी में दोबारा भाजपा की सरकार बनने जा रही है. बरेली की सभी 9 सीटों पर हम भारी मतों से जीत रहे हैं.

14:54 February 14

पहली बार मतदान कर युवा दिखे खुश, बोले- यह भी है लोकतंत्र का वैलेंटाइन

जानिए बरेली में पहली बार मतदान करने आए मतदाताओं ने क्या कहा.

बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. जिसमें युवा वोटरों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खास तौर पर वह वोटर जो पहली बार विधानसभा चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे हैं. वो खुश नजर आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पहली बार अपना बोर्ड डालने पहुंचे ऐसे ही कुछ वोटरों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने शिक्षा, विकास और रोजगार के नाम पर वोट देने की बात कही. इतना ही नहीं वोट बनने के बाद पहली बार वोट डालने पहुंची अनामिका सक्सेना ने कहा कि वह लंबे समय से वोट डालने का इंतजार कर रही थी और बीती रात उन्हें नींद भी नहीं आई. लेकिन अब अपना वोट डालने के बाद उन्हें बहुत खुशी मिली है. वहीं, दीपशिखा नाम की एक अन्य युवती ने कहा कि आज का दिन उनके लिए खास है, क्योंकि आज वैलेंटाइन डे है और उन्हें आज के ही दिन पहली बार वोट करने का मौका मिला है.

14:36 February 14

बिजनौर के धामपुर विधानसभा में EVM खराब, मतदाता परेशान

बिजनौर के धामपुर विधानसभा में प्राथमिक स्कूल तिलक के बूथ संख्या 89 में EVM खराब होने से मतदाता परेशान हो गए.

13:41 February 14

दोपहर 1 बजे तक 39.07 फीसद मतदान

अब सहारनपुर वोटिंग में आगे, अब शाहजहांपुर पीछे.

दोपहर 1 बजे तक 39.07 फीसद मतदान. वोट प्रतिशत निर्वाचन आयोग की वोटर टर्न आउट ऐप से लिया गया है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान चल रहा है. दोपहर एक बजे तक हुई वोटिंग में सहारनपुर आगे रहा वहीं, शाहजहांपुर पीछे चल रहा है.

13:37 February 14

आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा ने बेटे-बहू के साथ डाला वोट

आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा ने बेटे-बहू के साथ डाला वोट

रामपुर में सपा सांसद आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा ने बेटे अजीब आजम और बहू सिदरा के साथ मतदान किया.

13:23 February 14

प्रदेश में एक बार फिर बन रही है BJP की सरकार: मंत्री बीएल वर्मा

मंत्री बीएल वर्मा ने परिवार के साथ डाला वोट

BJP स्टार प्रचारक और मंत्री बीएल वर्मा ने बदायूं के उझानी नगर पालिका बूथ पर अपने परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का कमल बरेली मंडल की सभी सीटों पर खिलने जा रहा है और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है.

13:20 February 14

सपा ने EVM की शिकायत पर चुनाव आयोग को लिखा पत्र

दूसरे चरण के मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें मतदान प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर शिकायत की गई है. ईवीएम खराब होने की EC से शिकायत की गई है. कहा गया है कि अलग-अलग जगहों पर EVM में दिक्कत आई. कहा गया है कि सहारनपुर, बरेली और संभल के वोटिंग सेंटर पर EVM खराब हुई थी.

12:25 February 14

बाहुबली डीपी यादव ने परिवार के साथ किया मतदान, बोले- विकास पर मिलेगा वोट

बाहुबली डीपी यादव ने परिवार के साथ किया मतदान.

राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष और बाहुबली डी पी यादव ने पत्नी उमलेश यादव और बेटे कुनाल यादव के साथ बदायूं की सहसवान विधानसभा में मतदान किया. डीपी यादव ने राष्ट्रीय परिवर्तन दल से अपने बेटे कुणाल यादव को सहसवान विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

12:11 February 14

ठेले पर बैठकर मतदान करने पहुंची दिव्यांग, बोलीं- वोट करना है जरूरी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शुरू हुई इस वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. इसी की एक तस्वीर बरेली के कैंट विधानसभा सीट से सामने आई है. जहां पोलिंग बूथ पर दिव्यांग बुजुर्ग महिला ठेले पर बैठकर वोटिंग करने पहुंची. वहीं, इस वृद्धा की हर तरफ सराहना हो रही है.

11:44 February 14

सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

सहारनपुर में पीठासीन अधिकारी राशिद अली खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ब्लॉक सरसावा के इलाके के 227 बूथ पर राशिद अली खान पीठासीन अधिकारी थे.

11:28 February 14

बरेली : मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीणों ने किया मतदान नहीं करने का फैसला

मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीणों ने किया मतदान नहीं करने का फैसला

बरेली के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीणों ने अबकी मतदान न करने का फैसला किया है. साथ ही यहां के ग्रामीण गांव में ही धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में हर बार बूथ बनता था, लेकिन अबकी जानबूझकर यहां बूथ नहीं बनाया गया है. यही कारण है कि वो अबकी मतदान नहीं करेंगे. वहीं, मतदान के बहिष्कार के सवाल पर एक ग्रामीण ने कहा कि मोहम्मदपुर ठाकुरान में साल 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव में व लोकसभा चुनाव में प्राथमिक विद्यालय में बूथ बना था. लेकिन अबकी जानबूझकर यहां बूथ नहीं बनाया गया. इधर, एक ग्रामीण महिला ने कहा कि जिस गांव में बूथ बनाया गया है, वो यहां से काफी दूर है और वहां मतदान के दौरान लड़ाई झगड़े भी होते हैं. ऐसे में उन लोगों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

09:55 February 14

रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने डाला वोट

रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

रामपुर में कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पत्नी सीमा के साथ वोट डालने पहुंचे. जहां उन्होंने आम आदमी की तरह लाइन में खड़े होकर मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी भी महिलाओं की लाइन में खड़ी दिखाई दीं. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रचंड मतों से जीत रही है. वहीं, जेल में बंद सपा नेता आजम खान पर भी मुख्तार अब्बास नकवी पर निशाना साधने से नहीं चूके.

Close


09:39 February 14

वोटरों में दिख रहा उत्साह, 9 बजे तक 9.45 फीसद मतदान

वोटरों में दिख रहा उत्साह

सुबह के 9 बजे तक 9.45 फीसद मतदान हुआ है. पोलिंग बूथों पर आवश्यकता के अनुसार वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं. वहीं, लोगों में भी मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है. लेकिन कुछ स्थानों पर मशीन की गड़बड़ी की भी बात सामने आई है. वहीं, मंडल के मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और सम्भल की 19 सीटों पर कुल 195 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मुरादाबाद की छह विधानसभा सीटों पर कुल 66, सम्भल की चार सीटों पर 42, अमरोहा की चार सीटों पर 43 और रामपुर की पांच सीटों पर 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार 19 में से 9 भाजपा और 10 सीटें सपा के पास थीं.

मुरादाबाद जिले की मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद देहात, कुंदरकी, बिलारी, ठाकुरद्वारा और कांठ विधानसभा सीट के 24,19,083 मतदाता 66 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 2739 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से आठ बजे तक मतदान होगा. इस बार करीब एक लाख 28 हजार नए मतदाता जुड़े हैं.

07:41 February 14

यूपी विधानसभा चुनाव

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदाऊं, शाहजहांपुर के बूथों पर वोटरों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. दूसरे चरण में मुरादाबाद रूलर, मुरादाबाद नगर, कुन्दरकी, बिलारी, चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरुआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनेरा, नौगाव सादत, बेहट समेत 55 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

06:13 February 14

LIVE उप्र चुनाव का दूसरा चरण :

उप्र चुनाव का दूसरा चरण

नोएडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को दूसरे चरण में 55 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 6,860 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों सहित करीब 60 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां भी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने में सहयोग करेगी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

उन्होंने बताया कि मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. ये सीटें नौ जिलों - अमरोहा, बदायूं, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, संभल और शाहजहांपुर की हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बयान में बताया, 'आठ निर्वाचन क्षेत्रों नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबंद, रामपुर मनिहारण और गंगोह को ‘संवेदनशील’ की श्रेणी में रखा गया है.

दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे. इस चरण में चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख चेहरों में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी शामिल हैं, जो भाजपा छोड़कर सपा में चले गए थे.

आजम खान को उनके गढ़ रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है जबकि सैनी नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार सीट से मैदान में उतारा गया है.

बयान के मुताबिक, 'दूसरे चरण के मतदान के लिए 436 माजरा या बस्ती को अतिसंवेदनशील, जबकि 4,917 मतदान केंद्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.' दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कुल 12,538 मतदान केंद्र बनाए हैं. राज्य पुलिस ने बताया कि उसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 794.1 कंपनियां मिली हैं जिनमें से 733 को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है, जबकि तीन कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा में और 10 की तैनाती स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में की गई है.

बयान के मुताबिक अर्धसैनिक बलों की 50 अन्य कंपनियों को कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाया गया है जिनमें से 19 कंपनियां त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तौर पर पुलिस थानों में काम करेंगी, जबकि 12 कंपनियों को राज्य में प्रवेश करने के 73 मार्गों पर बनाई गई जांच चौकी पर की गई है. नौ कंपनियों की तैनाती उड़न दस्ते में और इतनी ही कंपनियों को इस कार्य के लिए आरक्षित रखा गया है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की एक कंपनी में करीब 70 से 80 जवान होते हैं.

बयान के मुताबिक, 'दूसरे चरण के मतदान के दौरान 6,860 निरीक्षकों व उपनिरीक्षकों, 54,670 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, पीएसी की 18 कंपनियां, होमगार्ड के 43,397 जवानों की तैनाती की जाएगी.' बयान के मुताबिक निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुल 122 पिंक बूथ बनाए गए हैं ताकि महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान हुआ था. मतगणना 10 मार्च को होगी. बता दें कि, सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा.

Last Updated : Feb 14, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details