दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chapra News: 60 वर्षीय पुरुष के शरीर में गर्भाशय! अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान.. दोबारा हुई जांच - बिहार न्यूज

सदर अस्पताल छपरा में बुजुर्ग के पेट में गर्भाशय होने की जानकारी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पाया गया. जबकि इस रिपोर्ट को देखकर डॉक्टर और बुजुर्ग के परिजन पूरी तरह से हैरान हो गए. जबकि डॉक्टर ने इस मामले में फिर से जांच करने का निर्देश दिया...

छपरा में बुजुर्ग के पेट में गर्भाशय
छपरा में बुजुर्ग के पेट में गर्भाशय

By

Published : Feb 27, 2023, 11:16 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा सदर अस्पताल में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. सदर अस्पताल में एक बुजुर्ग के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गर्भाशय (Uterus In Old Person in Chapra) होने की बात कही जा रही है. जबकि रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर ने देखकर इसे महज एक मानवीय भूल बताई. डॉक्टरों ने बताया कि पीपीपी मोड में चल रहे जांच सेंटर की गतिविधि काफी संदिग्ध है. इस तरीके से गलत रिपोर्ट बनाकर पेश की गई है. उसके बाद डॉक्टरों के निर्देश पर एक बार फिर से अल्ट्रासाउंड कर क्रॉस चेक करने के लिए बोला गया. उसके बाद दूसरे रिपोर्ट में इस भूल को तत्काल सुधार लिया गया.

यह भी पढे़ं-छपरा में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल महज दिखावा, ऑक्सीजन प्लांट में सप्लाई पाइप ही नहीं

बुजुर्ग के पेट में गर्भाशय: छपरा में बढ़ई मियां नाम के बुजुर्ग के किडनी में समस्या होने के बाद दिखाने के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल में उस बुजुर्ग के अल्ट्रासाउंड में शरीर में गर्भाशय होने की जानकारी मिली. इस जांच रिपोर्ट को देखकर डॉक्टर को भी विश्वास नहीं हो रहा था. क्योंकि इस जांच रिपोर्ट में एक बुजुर्ग पुरुष के पेट में गर्भाशय होने का जिक्र किया गया है.

दूसरी बार डॉक्टरों ने फिर करवाई जांच:इधर परिजन भी परेशान हो उठे. किडनी की बीमारी का इलाज कराने आए थे एक दूसरी परेशानी ने बुजुर्ग के परिवार को और परेशान कर दिया. घर वाले बार-बार रिपोर्ट लेकर यहां वहां दौड़ रहे थे. सभी डॉक्टर रिपोर्ट देखकर हैरान थे. उनकी यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसा हो सकता है. फिर डॉक्टरों ने दोबारा जांच करवाने की सलाह परिवार को दी. जब दोबारा जांच हुई तो परिवार के लोगों को राहत मिली. दूसरी बार हुए जांच में गर्भाशय की जानकारी नहीं मिली.

क्या कहना है ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स का?: अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉ ने इस मामले पर कहा है कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट का फॉर्मेट होता है. उसी फॉर्मेट के तहत यह रिपोर्ट दी गई है. हालांकि इस मामले में अभी तक आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है. इस रिपोर्ट पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है. सभी डॉक्टरर्स का कहना है कि आखिर एक वृद्ध व्यक्ति (Male) के शरीर में गर्भाशय कैसे हो सकता है. इसे मानवीय भूल कहते हुए डॉक्टर ने कहा कि कभी ऐसे रिपोर्ट को बनाने में भूल हो जाती है. यहां भी संभवत कुछ ऐसी ही स्थिति हुई है. जिसे सुधारने के लिए निर्देश दिया गया है.

डॉक्टर ने दिए रिपोर्ट सुधारने के निर्देश: डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की बात कही. तब उसमें सब कुछ है जो एक महिला के सिटी स्कैन रिपोर्ट में होता है वहीं ड्यूटी पर कार्य डॉक्टर ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में भी इस 60 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में महिलाओं की तरह गर्भाशय होने की बात सामने आई है.

"यह बिल्कुल एक ह्यूमन मिस्टेक है. इस रिपोर्ट में यूटरस की बात लिखी गई है. इसपर इलाज नहीं किया जा सकता. इस तरह की रिपोर्ट को गलत तरीके से निकाला गया है. इसके बाद फिर से हमलोगों ने चेकअप करने की बात कही हैं. उस रिपोर्ट के बाद ही जांच हो पाएगी"- डॉ संतोष कुमार, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details