धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक के पेट में गर्भाशय पाया गया. युवक के पेट में गर्भाशय देख डॉक्टर भी आश्चर्य में पड़ गए. हालांकि बाद में ऑपरेट कर युवक के पेट से गर्भाशय निकाला गया. 27 साल का युवक पेट में दर्द और जांघ में सूजन की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास आया था, जिसे तुरंत ऑपरेशन करने की बात कही गई थी. हालांकि ऑपरेशन के वक्त युवक के पेट से गर्भाशय निकला. इतना ही नहीं युवक का हार्निया भी सही जगह पर नहीं था. डॉक्टरों की टीम ने डेढ़ घंटे की सर्जरी कर युवक का सफल ऑपरेशन किया. फिलहाल युवक स्वस्थ्य है.
ये है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी जिले का है. यहां एक 27 साल का शख्स पेट में दर्द और जांघ में सूजन की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास आया था. डॉक्टरों ने जांच किया. जांच के बाद उसका तुरंत ऑपरेशन करने की बात डॉक्टरों ने कही. 25 सितंबर को युवक को ऑपेशन के लिए ले जाया गया. हालांकि ऑपरेशन के समय डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टर्स ने युवक के परिजनों और अन्य सीनियर डॉक्टर्स से राय ली. दरअसल, युवक के पेट में गर्भाशय पाया गया था, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टरों ने मेडिकल हिस्ट्री खंगाली. परिजनों को भी पहले विश्वास नहीं हुआ. डॉक्टरों ने परिजनों को भी समझाया कि ये एक रेयर केस हैं.
युवक का किया गया सफल ऑपरेशन:आखिर में युवक के परिजनों से चर्चा और सहमति के बाद 26 सितंबर को युवक का ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने युवक के पेट से एक अविकसित गर्भाशय को निकाला. ऑपरेशन के बाद अब युवक पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है. हालांकि अभी भी समय-समय पर उसके कई टेस्ट किए जाएंगे. डॉक्टरों ने बताया कि युवक अब पूरी तरह से ठीक है. लेकिन बच्चे को लेकर समस्या आ सकती है. हालांकि इस सवाल के सही जवाब के लिए भविष्य में सीमेन टेस्ट किया जाएगा.