गाजीपुर: उसरी चट्टी कांड में एक नया मोड़ आया है. इस गोलीकांड में मारे गए मनोज राय के पिता की तहरीर पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मनोज के पिता शैलेन्द्र कुमार राय ने सीएम योगी आदित्यनाथ, डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे की मौत के लिए मुख्तार अंसारी को जिम्मेदार बताया है. इसके बाद शासन के आदेश पर मुख्तार अंसारी के खिलाफ मुहम्मदाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है.
मुख्तार अंसारी पर दर्ज की गई एफआईआर की पुष्टि करते हुए मुहम्मदाबाद कोतवाल अशोक मिश्र ने बताया कि मनोज राय के पिता ने बेटे की मौत के लिए मुख्तार अंसारी को जिम्मेदार बताया है. ऐसे में मुख्तार अंसारी के साथ कुल 5 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज की गई है. पिता शैलेन्द्र कुमार राय के अनुसार मनोज राय मुख्तार अंसारी के साथ संयुक्त रूप से ठेकेदारी का काम करता था. बाद में उसने अलग काम करने की मंशा जाहिर की थी. जिसके तहत मनोज राय ने कुछ ठेके के टेंडर मुख्तार अंसारी से अलग होकर डाल दिए थे. इसको लेकर दोनों के बीच ठेकेदारी को लेकर के विवाद हुआ. बाद में ठेकेदारी के कामों को लेकर समझौता भी हुआ.