करीमनगर:बीजेपी नेता प्रकाश जावड़ेकर बीते रविवार 11 जून को तेलंगाना के वेमुलावाड़ा मंदिर गए थे. विपक्ष ने जावड़ेकर पर जूता पहनकर मंदिर में जाने का आरोप लगाया है. इस पर तेलंगाना बीजेपी चीफ बंदी संजय कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विवाद को हवा देने वालों की कड़ी निंदा की है. बंदी संजय कुमार ने कहा है कि ये बेकार लोग हैं, जिन्हें मोजे और जूते में अंतर नहीं पता है. उन्हें शर्म आनी चाहिए, हम ऐसे बेकार लोगों को जवाब नहीं दे सकते.
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए बंदी संजय ने संवाददाताओं से कहा कि वह (प्रकाश जावड़ेकर) 73 साल के हैं और भक्त हैं. वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं कि मंदिर में चप्पल पहन कर जाएंगे. तथ्यों का पता तब चलेगा जब आप वेमुलावाड़ा मंदिर के पुजारी से पूछेंगे. पहले, उन्हें (बीआरएस) वेमुलावाड़ा मंदिर को वादा किए गए 100 करोड़ रुपये देने दें. तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए सभी विकास कार्यक्रमों को दिखाते हुए पार्टी आगे बढ़ रही है.