दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में पांच हजार में बनाता था फर्जी आधार कार्ड, आरोपी गिरफ्तार - Bangladeshi infiltrators

fake Aadhaar card case: अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों को लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. हाल ही में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति का नाम सामने आया है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

bogus Aadhaar cards
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी गिफ्तार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 7:16 PM IST

सूरत:भारत में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, यह आरोपी भारत में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिक की पहचान दिलाने के लिए महज 5 हजार में फर्जी आधार कार्ड बनाता था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस मामले में सूरत पीसीबी ने नौ बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था. जिसमें आरोपियों ने बताया कि मुंबई पालघर सीएचसी सेंटर चलाने वाले भूपेन्द्र तिवारी ने उनसे 5000 रुपये लेकर उनका फर्जी आधार कार्ड बनाया है.

बता दें, पिछले दिनों सूरत अपराध निरोधक शाखा ने नौ बांग्लादेशियों को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर भारतीय बन गया और इतना ही नहीं उसने इस दस्तावेज के आधार पर संपत्ति और कार लोन भी लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ शुरू की, तब जाकर पूरे रैकेट का पर्दाफाश हुआ. जिसमें अरोपियों ने बताया की महज 5000 उन सभी ने फर्जी आधार कार्ड बनवाया है.

वहीं, इस मामले में सूरत एसीपी आर.पी. झाला ने कहा कि इन नौ गिरफ्तार आरोपियों में से एक ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले शख्स का खुलासा किया है. जिसके बाद पुलिस ने फर्जी अधार कार्ड बनाने वाले भूपेन्द्र तिवारी की दुकान पर रेड कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने और कितने लोगों से इसी तरह पैसे लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details