सूरत:भारत में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें, यह आरोपी भारत में अवैध रूप से घुसे बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय नागरिक की पहचान दिलाने के लिए महज 5 हजार में फर्जी आधार कार्ड बनाता था. इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस मामले में सूरत पीसीबी ने नौ बांग्लादेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था. जिसमें आरोपियों ने बताया कि मुंबई पालघर सीएचसी सेंटर चलाने वाले भूपेन्द्र तिवारी ने उनसे 5000 रुपये लेकर उनका फर्जी आधार कार्ड बनाया है.
बता दें, पिछले दिनों सूरत अपराध निरोधक शाखा ने नौ बांग्लादेशियों को फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर भारतीय बन गया और इतना ही नहीं उसने इस दस्तावेज के आधार पर संपत्ति और कार लोन भी लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ शुरू की, तब जाकर पूरे रैकेट का पर्दाफाश हुआ. जिसमें अरोपियों ने बताया की महज 5000 उन सभी ने फर्जी आधार कार्ड बनवाया है.