दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ताई, वाणिज्य मंत्री गोयल द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों की करेंगे समीक्षा - द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (US Trade Representative-USTR) के कार्यालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि राजदूत ताई और मंत्री गोयल नई दिल्ली में अपनी आगामी बैठक (22 और 23 नवंबर) के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने के तरीकों की समग्र समीक्षा करने और अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच की भावी सफलता सुनिश्चित करने पर सहमति जताई.

समीक्षा
समीक्षा

By

Published : Nov 4, 2021, 11:11 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक डिजिटल बैठक में द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने के तरीकों और व्यापार नीति मंचों की भावी सफलता सुनिश्चित करने पर बुधवार को चर्चा की.

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (US Trade Representative-USTR) के कार्यालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि राजदूत ताई और मंत्री गोयल नई दिल्ली में अपनी आगामी बैठक (22 और 23 नवंबर) के लिए उत्सुक हैं और उन्होंने द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को विस्तार देने के तरीकों की समग्र समीक्षा करने और अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच की भावी सफलता सुनिश्चित करने पर सहमति जताई.

पढ़ें :घरेलू उद्योग के साथ जहां भी अनुचित व्यवहार होगा, भारत जवाबी कार्रवाई करेगा : गोयल

उसने कहा कि उन्होंने आगामी विश्व व्यापार संगठन (WTO) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC12) में सार्थक परिणामों तक पहुंचने के तरीकों पर भी अपने-अपने दृष्टिकोण साझा किए.

डब्ल्यूटीओ सम्मेलन 30 नवंबर से तीन दिसंबर तक आयोजित होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details