वाशिंगटन :अमेरिकी विदेश विभाग ने तालिबान के साथ वार्ता को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. इसके लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद को काबुल, दोहा और अन्य क्षेत्रीय राजधानियों का दौरा करने के लिए नियुक्त किया गया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार (स्थानीय समयानुसार) एक बयान में कहा, 'विशेष प्रतिनिधि राजदूत जलमय खलीलजाद और उनकी टीम काबुल, दोहा और जगह की यात्रा करेगी.'
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वह (खलीलजाद) इस्लामिक रिपब्लिक और अफगान के नेताओं की चर्चा फिर से शुरू करेंगे. इस क्षेत्र में जो लोग अमन चाहते हैं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए खलीलजाद बातचीत को आगे ले जाएंगे. जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद खलीलजाद की यह पहली अफगान यात्रा है.
खलीलजाद के इस्लामाबाद और नई दिल्ली की यात्रा करने की भी उम्मीद है.