दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई हमले के दोषियों को सजा देने में काफी देरी हो गई है : ब्लिंकन - Mumbai terrorist attack

मुंबई आतंकवादी हमले की 13वीं बरसी पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (us state secretary Antony Blinken) ने कहा कि अपराधियों को सजा दिए जाने का लंबे समय से इंतजार है.

us state secretary Antony Blinken
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

By

Published : Nov 27, 2021, 12:33 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (us state secretary Antony Blinken) ने 26/11 आतंकी हमले (2008 Mumbai attacks) की 13वीं बरसी पर मुंबई वासियों की सहनशीलता की तारीफ करते हुए पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा 2008 में किए गए नरसंहार के दोषियों को जल्द सजा देने की जरूरत पर जोर दिया.

गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी. हमलों में मारे गए लोगों में छह अमेरिकी भी शामिल थे.

ब्लिंकन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले को हुए 13 साल बीत गए हैं. आज बरसी पर हम छह अमेरिकियों समेत सभी मृतकों को और मुंबई वासियों की सहनशीलता को याद करते हैं. अपराधियों को सजा दिए जाने का लंबे समय से इंतजार है.'

अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और भारत एकजुट हैं. उन्होंने कहा, मुंबई की हाल की मेरी यात्रा में मैं भयानक आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए ताज महल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर गई थी.

यह भी पढ़ें- 26/11 मुंबई आतंकी हमला : भारत-पाक संबंधों के बीच खिंच गई लाल लकीर, आज भी जख्म हरे

सांसद एलिसे स्टेफनिक ने कहा, मुंबई आतंकवादी हमले की 13वीं बरसी पर आज हम इसमें जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हैं. इस अन्याय को भुलाया नहीं जा सकता.

वहीं, यहां भारतीय दूतावास ने 26/11 हमलों की बरसी पर अपने परिसरों में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कई नेता शामिल हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details