वॉशिंगटन :अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (us state secretary Antony Blinken) ने 26/11 आतंकी हमले (2008 Mumbai attacks) की 13वीं बरसी पर मुंबई वासियों की सहनशीलता की तारीफ करते हुए पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा 2008 में किए गए नरसंहार के दोषियों को जल्द सजा देने की जरूरत पर जोर दिया.
गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे थे और उन्होंने कई स्थानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 18 सुरक्षा कर्मियों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी. हमलों में मारे गए लोगों में छह अमेरिकी भी शामिल थे.
ब्लिंकन ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले को हुए 13 साल बीत गए हैं. आज बरसी पर हम छह अमेरिकियों समेत सभी मृतकों को और मुंबई वासियों की सहनशीलता को याद करते हैं. अपराधियों को सजा दिए जाने का लंबे समय से इंतजार है.'
अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका और भारत एकजुट हैं. उन्होंने कहा, मुंबई की हाल की मेरी यात्रा में मैं भयानक आतंकवादी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए ताज महल पैलेस होटल में 26/11 स्मारक पर गई थी.