दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका के केंटकी में चक्रवात, 70 लोगों की मौत होने की आशंका - अमेरिका में तूफान

अमेरिका के केंटकी राज्य में तूफान की वजह से करीब 70 लोगों की मौत की आशंका है. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने बताया कि तूफान से होने वाली मौत का ये आंकड़ा बढ़ सकता है. पढ़िए पूरी खबर...

Kentucky Governor Andy Beshear giving information about the storm in the US state of Kentucky
अमेरिका के केंटकी राज्य में तूफान की जानकारी देते केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर .

By

Published : Dec 11, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 5:11 AM IST

केंटकी (वाशिंगटन) :अमेरिका में केंटुकी राज्य के गवर्नर ने कहा कि चक्रवातों और खराब मौसम के कारण कम से कम पांच राज्यों में व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचने के बाद राज्य में कम से कम 70 लोगों की मौत होने की आशंका है और मृतकों की संख्या बढ़ रही है.

गवर्नर एंडी बेशिर ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंटुकी में 200 मील से अधिक के क्षेत्र में चक्रवात आया और 10 या उससे अधिक काउंटी में मृतकों की संख्या 100 के पार जा सकती है.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह हमारे राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी बवंडर है.'

बेशिर ने कहा कि मेफील्ड में मोमबत्ती बनाने की एक फैक्टरी, इलिनोइस में एक अमेजन कार्यालय और अरकंसास में एक नर्सिंग होम भी चक्रवात की चपेट में आ गए. चक्रवात के समय मेफील्ड फैक्टरी में करीब 110 लोग मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और उनके राज्य की मुहलेनबर्ग काउंटी में कम से कम 10 लोगों के मरने की आशंका है तथा बाउलिंग ग्रीन शहर में और उसके आसपास भी अज्ञात संख्या में लोगों की मौत होने की आशंका है.

मेफील्ड के मुख्य दमकल केंद्र और आपात सेवा केंद्र के चक्रवात की चपेट में आने के कारण बचाव प्रयास जटिल हो गए हैं. शहर में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं.

बाइडेन ने किया ट्वीट

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को ट्वीट किया कि उन्हें स्थिति पर जानकारी दी गयी है. उन्होंने प्रभावित राज्यों को लोगों की तलाश और नुकसान का आकलन जारी रखने के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया.
पुलिस प्रमुख माइक फिलिबैक ने शनिवार सुबह बताया कि अमेजन कार्यालय में कम से एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. टेनेसी की आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता डीन फ्लेनर ने बताया कि टेनेसी में तूफान से संबंधित तीन मौतों की पुष्टि हुई है. इमारत की छत ढह गई थी और फुटबॉल के एक मैदान की दीवार गिर गई. फिलबैक ने कहा कि दो लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा सेंट लुइस के अस्पतालों में ले जाया गया. उन्होंने कहा कि इमारत में मौजूद लगभग 30 लोगों को पहचान के लिए निकटवर्ती थाने ले जाया गया है.

वहीं, अमेजन के प्रवक्ता रिचर्ड रोचा ने शुक्रवार रात एक लिखित बयान में कहा, 'हमारे कर्मचारियों और साझेदारों की सुरक्षा और भलाई अभी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.' उन्होंने कहा, 'हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं और उपलब्ध होने पर अतिरिक्त जानकारी साझा करेंगे.' मिसौरी में भीषण तूफान से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई. शुक्रवार की देर रात और शनिवार की सुबह मिडवेस्ट और दक्षिण के कुछ हिस्सों में बवंडर भी आया.

ये भी पढ़ें -लेबनान में फिलस्तीनी शरणार्थियों के शिविर में धमाके, कई हताहत

टेनेसी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता डीन फ्लेनर ने कहा कि टेनेसी में, राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में लेक काउंटी में तूफान से दो मौतें हुई हैं जबकि पड़ोसी ओबियन काउंटी में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. फ्लेनर ने कहा कि टेनेसी के स्वास्थ्य विभाग ने मौतों की पुष्टि की है, हालांकि तत्काल कोई अन्य विवरण जारी नहीं किया गया. अधिकारी ने पहले ओबियन काउंटी में दो मौतों की सूचना दी थी.

क्रेगहेड काउंटी के न्यायाधीश मार्विन डे ने 'कैत-टीवी' को बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद कम से कम पांच अन्य लोग घायल हो गए और 20 लोग फंस गए. टीवी चैनल ने खबर दी कि ट्रूमैन से आपदा बचावकर्मी और जोनेसबोरो से पुलिस एवं दमकलकर्मी मदद के लिए इलाके में पहुंचे हैं. नर्सिंग होम में करीब 86 बिस्तर हैं.

सेंट लुइस के टीवी चैनलों की फुटेज में इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास अमेजन केंद्र पर कई आपातकालीन वाहन नजर आए. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हुए हैं, लेकिन कोलिन्सविले, इलिनोइस की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने फेसबुक पर इसे 'बड़े पैमाने पर हताहत होने की घटना' कहा है.

(इनपुट भाषा)

Last Updated : Dec 12, 2021, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details