नई दिल्ली :अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वह आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने तथा अफगानिस्तान में तेजी से बदल रही सुरक्षा स्थिति पर विमर्श और क्वाड तंत्र के तहत हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को विस्तारित करने जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे.
एंटनी ब्लिंकन दो दिवसीय भारत यात्रा पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. ब्लिंकन की नई दिल्ली यात्रा के साथ ही वॉशिंगटन ने भारत को एक अग्रणी वैश्विक शक्ति और अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार करार दिया है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने ब्लिंकन के नई दिल्ली पहुंचने के बाद मंगलवार को एक तथ्य पत्र में कहा कि अमेरिका भारत के अग्रणी वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने का समर्थन करता है और रणनीतिक हिन्द-प्रशांत को शांति, स्थिरता का क्षेत्र बनाने में व्यापक साझेदार के रूप में उसकी भूमिका को स्वीकार करता है.