दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मतगणना रोकने के लिए मिशिगन कोर्ट पहुंचे ट्रंप, कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन - जो बाइडेन

elections
elections

By

Published : Nov 5, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 8:42 PM IST

20:41 November 05

न्यूयॉर्क में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 60 लोगों को किया गिरफ्तार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के बीच कई जगहों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में विरोध प्रदर्शन के दौरान आगजनी और संघर्ष की घटनाओं के बाद लगभग 60 लोगों की गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनहट्टन में चल रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को हाईजैक करने का प्रयास करते हुए कुछ लोगों ने आगजनी की और कूड़े तथा अंडे भेंके. पुलिस ने कुछ लोगों के पास से चाकू और विस्फोटक उपकरण भी जब्त किए.

20:26 November 05

मतगणना रोकने के लिए ट्रंप ने मिशिगन कोर्ट का किया रुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मतगणना रोकने के लिए मिशिगन के कोर्ट ऑफ क्लेम्स में शिकायत याचिका दायर की है. उन्होंने कोर्ट से अनुपस्थित मतों की सभी गिनती और प्रसंस्करण को तुरंत बंद करने का आदेश देने की मांग की है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी शिकायत में तत्काल घोषणा और निषेधाज्ञा राहत की मांग है.

20:13 November 05

जो बाइडेन का ट्वीट

हर वोट की गिनती होनी चाहिए : बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हार-जीत को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में कड़ा मुकाबला है. इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन ने ट्वीट कर कहा है कि हर वोट को गिना जाना चाहिए. उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके पक्ष में मतदान करने वाले उनके समर्थक दिख रहे हैं.

17:35 November 05

जॉर्जिया में भी कम हुआ वोटों का अंतर

जॉर्जिया में मतगणना जारी

जॉर्जिया में भी मामूली अंतर

रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉर्जिया में भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और बाइडेन के बीच वोटों का अंतर कम होता जा रहा है. फिलहाल बाइडेन ने ट्रंप पर 18,500 वोटों के अंतर से बढ़त बनाई हुई है. यहां विजेता को 16 एलेक्टोरल वोट्स मिलेंगे.

17:26 November 05

एरिजोना में कांटे की टक्कर

व्हाइट हाउस के लिए दौड़ अभी भी कांटे की दिख रही है, क्योंकि जॉर्जिया, एरिजोना और पेन्सिलवेनिया में दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. एरिजोना में डेमोक्रेट्स जो बाइडेन की रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त कम हो गई है.

मैरिकोपा काउंटी ने दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बताया कि काउंटी में बाइडेन अब सिर्फ 10,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मैरिकोपा काउंटी द्वारा जारी किए गए काउंटिंग अपडेट में बाइडेन को अब तक 912,585 वोट मिले हैं, जबकि 838,071 के साथ ट्रंप पीछे चल रहे हैं.

पूरे एरिजोना प्रांत में बाइडेन को अब तक 1,469,341 वोट और ट्रंप को 1,400,951 मिले हैं.

16:10 November 05

ट्रंप समर्थकों का एरिजोना में चुनाव केंद्र के बाहर प्रदर्शन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के एक समूह ने एरिजोना की राजधानी फीनिक्स में एरिजोना कैपिटल और मैरिकोपा काउंटी चुनाव केंद्रों के बाहर प्रदर्शन किया. ट्रंप समर्थकों ने चुनाव कार्यकर्ताओं से मतपत्रों की गिनती जारी रखने की मांग की.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, एरिजोना में ट्रंप ने जो बाइडेन पर 80,000 वोटों से बढ़त बना ली है. राज्य में अब तक 68 प्रतिशत मतों की गिनती हो चुकी है.

15:00 November 05

अमेरिकी चुनाव पर रूस की करीबी नजर

रूसी मीडिया और रूस के राजनेता अमेरिकी चुनाव पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर रूस के एक सांसद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'डूबती महाशक्ति का तमाशा जादुई है!'

12:15 November 05

पेंसिल्वेनिया में जारी रहेगी वोटों की गिनती

पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. वहीं पेंसिल्वेनिया के गवर्नर ने ट्रंप के प्रचार अभियान टीम द्वारा वोट की गिनती रोकने के लिए दायर मुकदमे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि गिनती जारी रहेगी. 

11:34 November 05

एरिजोना : मतपत्र अमान्य वाले सोशल मीडिया पोस्ट से भ्रमित हो रहे लोग

एरिजोना

एरिजोना में कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता यह दावा कर रहे हैं कि मतपत्र अमान्य हो रहे हैं.

एक सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, मैरिकोपा काउंटी में चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं को Sharpiegate के नाम से जाने जाने वाले शार्पी पेन प्रदान किया, जिसके इस्तेमाल से मतपत्रों को रिकार्ड किया जाता है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को यह पेन दिए गए, जिसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने रैली की. 

प्रदर्शनकारियों ने 'हम ट्रंप से प्यार करते हैं' वाले झंडे लेकर प्रदर्शन किया. 

दरअसल एरिजोना में मतदाताओं के वोटों को समाप्त कर दिया गया था, क्योंकि मतदाताओं ने उनके मतपत्रों को चिह्नित करने के लिए शार्पी पेन का उपयोग किया गया था. 

सोशल मीडिया पर झूठे पोस्ट साझा किए जा रहे थे, जिसमें लिखा था कि ट्रंप के वोट रद्द कर दिए गए, क्योंकि लोगों को उनके मतपत्र भरने के लिए शार्पियों का उपयोग किया था.

10:21 November 05

बाइडेन की प्रचार अभियान टीम ने शुरू की ट्रांजिशन वेबसाइट 

2020 के राष्ट्रपति पद की दौड़ के आधिकारिक समापन से पहले, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के अभियान ने बुधवार को एक ट्रांजिशन वेबसाइट शुरू की है.

बिडेन की ट्रांजिशन वेबसाइ - बिल्ड बैक बेटर में कहा गया है, देश के सामने आने वाले संकट गंभीर हैं - महामारी से लेकर आर्थिक मंदी तक, नस्लीय अन्याय से जलवायु परिवर्तन तक. ट्रांजिशन टीम पूरी तैयारी जारी रखेगी जिससे बाइडेन-हैरिस प्रशासन इनका डट कर मुकाबला कर सके. 

यह भी पढ़ें-

यहां पढ़ें मतदान की पूरी खबर

बाइडेन को 243 और ट्रंप को मिले 214 एलेक्टोरल वोट, कोर्ट पहुंचे ट्रंप

08:28 November 05

पेरिस जलवायु समझौता (पेरिस क्लाइमेट अग्रीमेंट)

बाइडेन का ट्वीट

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने 77 दिनों में पेरिस जलवायु समझौते को फिर से शुरू करने का वादा किया है. 

08:12 November 05

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन राज्यों में दायर किया मुकदमा

ट्रंप कैंपेन ने बताया कि उसने बुधवार को पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और जॉर्जिया में मुकदमे दायर किए. 

ट्रंप कैंपेन ने कहा कि पेंसिल्वेनिया और नेवादा में मौजूदा रिपब्लिकन कानूनी चुनौतियां, अभियान पर्यवेक्षकों से उन स्थानों के लिए बेहतर पहुंच की मांग करती हैं, जहां मतपत्रों को संसाधित और गिना जा रहा है. ट्रंप कैंपेन पेंसिलवेनिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी दखल करने की भी मांग कर रहा है. डिप्टी कैंपेन मैनेजर जस्टिन क्लार्क ने कहा कि चुनाव के तीन दिन बाद तक मतपत्रों की गिनती की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-सारा मकब्राइड अमेरिका की पहली ट्रांसजेंडर सीनेट सदस्य

08:11 November 05

जॉर्जिया में मतगणना

जॉर्जिया में मतगणना

07:59 November 05

फिलाडेल्फिया में विरोध प्रदर्शन

फिलाडेल्फिया में विरोध प्रदर्शन

चुनाव परिणामों के लिए बेहद अहम राज्य पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में मतगणना के दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और हर एक वोट गिनने की मांग की.

यह भी पढ़ें-

अमेरिका चुनाव : पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

07:47 November 05

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लाइव

वॉशिंगटन : अमेरिका में हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद अब चुनाव परिणाम अपने अंतिम दौर में हैं. अब तक आए परिणामों के आधार पर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. 

बाइडेन को 243 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर चुनाव में धांधली की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में मतगणना रोके जाने और रिकाउंटिंग को लेकर याचिका दायर की है.

बाइडेन ने मिशिगन, विस्कॉन्सिन में जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ें-ह्वाइट हाउस पर राज के लिए बाइडेन लड़ रहे सालों से लड़ाई

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है और विभिन्न देशों में लोग बेसब्री से चुनाव परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं. महीनों से दुनिया भर में अनुमान लगाया जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में किसे जीत मिलेगी. मुकाबले के रोमांचक होने के साथ ही लोगों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें-विशेष : आसान भाषा में समझें अमेरिकी चुनाव प्रक्रिया

Last Updated : Nov 5, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details