दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Biden To Visit India : जी20 सम्मेलन में शामिल होने भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन - जी 20 सम्मेलन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 से 10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बाइडेन के दौरे के बारे में ब्रीफिंग दी. बाइडेन जी20 सम्मेलन में शामिल होंगे. वह भारत में कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

Biden To Visit India
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 22, 2023, 10:33 PM IST

वाशिंगटन/नई दिल्ली :व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 से 10 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे.

सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सितंबर में इंडोनेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में अलग से भाग लेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन में बाइडेन विकास बैंकों के आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने एक ब्रीफिंग में ज्यादा विवरण दिए बिना कहा कि बाइडेन जी20 की पृष्ठभूमि में भारत में कई द्विपक्षीय बैठकें करेंगे.

जी-20 शिखर सम्मेलन अगले महीने सितंबर में भारत में होने वाला है. यह दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के लिए प्रमुख सभा बनाता है. जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वह सितंबर में नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश को मंजूरी :उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी. इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी.

शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय अब तीन दिन तक बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नई दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करे.

ये भी पढ़ें-

भारत की सॉफ्ट पावर G20 का एक बहुत महत्वपूर्ण घटक रही है: G20 शेरपा अमिताभ कांत

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details