दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की - US National Security Advisor Jake Sullivan

मेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (US National Security Advisor Jake Sullivan) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की.

US National Security Advisor Jake Sullivan calls on PM Modi
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

By

Published : Jun 13, 2023, 9:36 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (US National Security Advisor Jake Sullivan) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की और दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति के बारे में उन्हें जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ती और गहरी होती भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया.

बयान के अनुसार सुलिवन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.इसमें कहा गया, 'प्रधानमंत्री ने भारत और अमेरिका के बीच बढ़ती और गहरी होती व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर संतोष व्यक्त किया.' इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह एक सार्थक यात्रा और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ बातचीत की उम्मीद करते हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 24 तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. मोदी को राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. उनकी इस यात्रा में 22 जून को राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा. मोदी 23 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. यह दूसरा अवसर होगा जब मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. वह इजराइल को छोड़कर तीसरे ऐसे विश्व नेता होंगे जिन्होंने दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया हो. अन्य दो नेताओं में विंस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला शामिल हैं. मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें - बाइडेन परिवार 21 जून को मोदी के लिए आत्मीय रात्रिभोज आयोजित करेगा, 22 जून को राजकीय रात्रिभोज

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details