दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिकी शहरी विकास मंत्रालय की प्रतिनिधि लोया डोमिनिक का बुंडू दौरा, फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का किया भ्रमण

अमेरिकी शहरी विकास मंत्रालय की प्रतिनिधि लोया डोमिनिक ने अपनी टीम के साथ झारखंड के बुंडू का दौरा किया. यहां उन्होंने फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का जायजा लिया. उनके साथ शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली एवं झारखंड के प्रतिनिधि भी शामिल रहे.

us-ministry-of-urban-development-representative-loya-dominic-with-team-visited-bundu-of-jharkhand
अमेरिकी शहरी विकास मंत्रालय की प्रतिनिधि लोया डोमिनिक ने बुंडू का दौरा किया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 5:22 PM IST

अमेरिकी शहरी विकास मंत्रालय की प्रतिनिधि लोया डोमिनिक ने बुंडू का दौरा किया

रांचीः जिले के बुंडू नगर पंचायत द्वारा मानव मल को प्राकृतिक तौर पर उपचारित कर खाद बनाने के लिए एफएसटीपी (फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट) स्थापित की गई है. इस प्लांट को देखने के लिए गुरुवार को अमेरिकी शहरी विकास मंत्रालय की प्रतिनिधि लॉया डोमिनिक बुधवार को बुंडू पहुंचीं. लॉया डोमीनिक के साथ शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली एवं झारखंड राज्य के प्रतिनिधि भी शामिल रहे. बुंडू दौरे पर आई टीम के सदस्यों में आरके श्रीनिवासन परियोजना निदेशक, कुमार साकेत एवं बिलय बेहेरा, टीम लीडर अमृत शामिल थे.

एफएसटीपी बुंडू के परियोजना प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बुंडू स्थित यह प्लांट नेचर बेस्ड है. अन्य शहरों में भी इस तरह का प्लांट है लेकिन वो मशीनरी बेस्ड है. यहां के प्लांट में गुरुत्वाकर्षण बल का प्रयोग कर मानव मल का प्राकृतिक तरीके से ट्रीटमेंट कर उसका खाद बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी शहरी विकास मंत्रालय प्रतिनिधि लोया डोमिनिक ने प्लांट की प्रक्रिया को देखा और समझा. इस प्लांट को देख उन्होंने खुशी जाहिर की. इस मौके पर लोया डोमिनिक ने प्लांट परिसर में आम का एक पौधा भी लगाया.

बुंडू नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम ने बताया कि अमेरिका की शहरी विकास मंत्रालय की टीम यहां पर प्राकृतिक तरीके से मानव मल से खाद बनने वाले प्लांट को देखा और काफी सराहना की. लोया डोमिनिक ने अन्य चीजों पर भी फोकस करने की सलाह देते हुए मदद करने का आश्वासन दिया. वहीं एफएसटीपी प्लांट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि मानव मल से खाद बनाने का प्लांट अन्य जगहों में भी है लेकिन बुंडू स्थित यह प्लांट पौराणिक विधि से काम करने वाला है. जिसमें कंक्रीट और बालू का उपयोग कर इसे बनाया गया है जो प्राकृतिक संरक्षण के उद्देश्य से तैयार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details