दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजराती परिवार द्वारा अमेरिका मैक्सिको बॉर्डर फांदने का मामला, अमेरिकी एजेंसी कर रही महिला व बच्चे की देखभाल - अमेरिका की ट्रंप वॉल

कुछ दिनों पहले ही जानकारी सामने आई थी कि गुजरात का रहने वाला एक परिवार अमेरिका मैक्सिको बॉर्डर को अवैध रूप से पार कर रहा था, जिसमें परिवार के मुखिया की ट्रंप दीवार से गिरकर मौत हो गई और उसका बच्चा और पत्नी घायल हो गए थे. अब जानकारी सामने आई है कि उसके बच्चे और पत्नी को अमेरिकी एजेंसी की देखरेख में रखा गया है.

Case of crossing the US-Mexico border
अमेरिका मैक्सिको बॉर्डर फांदने का मामला

By

Published : Dec 27, 2022, 10:17 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात): अमेरिका की ट्रंप वॉल को पार करके अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के दौरान एक गुजराती परिवार हादसे का शिकार हो गया. इस मामले में एक व्यक्ति बृजकुमार यादव की दीवार से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी व बच्चा घायल हो गया. अब इस मामले में ताजा जानकारी सामने आ रही है अमेरिकी एजेंसी दोनों की देखभाल कर रही है.

अमेरिका और मेक्सिको बॉर्डर पर अवैध तरीके से घुसने वाले घुसपैठियों को रोकने के लिए ट्रंप वॉल को तैयार किया गया है. हालांकि, कुछ लोग इस दीवार को कूदकर पार करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक प्रयास गांधीनगर के परिवार द्वारा किया गया था और अंत में इसका परिणाम उस परिवार के मुखिया की मौत ही निकली. बता दें कि गांधीनगर निवासी 32 वर्षीय बृजकुमार यादव अपने परिवार के साथ विदेश गया हुआ था.

उसने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए ट्रंप की दीवार कूदने की कोशिश की. मृतक बृजकुमार ने एक हाथ में अपने तीन साल के बच्चे और दूसरे हाथ में अपनी पत्नी को पकड़कर ट्रंप की दीवार को पार करने की कोशिश की थी, लेकिन इस प्रयास में वह विफल रहा था. वह मेक्सिको के तैजुआना में अपने बच्चे के साथ इस दीवार से गिर गए. जहां उनकी पत्नी अमेरिका के सैन डिएगो इलाके की ओर गिरी, वहीं उनके बच्चे को अमेरिकी बॉर्डर एजेंट ने बचा लिया.

मौजूदा समय में बच्चा अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के पास है और मृतक की पत्नी पूजा यादव अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा की हिरासत में है. बच्चा पहले आप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन की निगरानी में था. इसके बाद इसे एचएचएस विभाग को सौंपा गया. पूजा यादव, जो घायल हो गई थी, उसे इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन यूएससीबीपी द्वारा उसकी निगरानी की जा रही है.

पढ़ें:गुजरात में सीमा पार करने की कोशिश कर रहा पाकिस्तानी नागरिक पकड़ा गया

अब उन्हें इमीग्रेशन कोर्ट में पेश होना होगा. USCBP के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोपहर करीब 1.30 बजे USCBP के एक एजेंट ने सूचना दी कि इम्पीरियल बीच से 20 अलग-अलग लोग अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल हुए हैं. वे 26 व्यक्ति हैं, जो यूएस मेक्सिको बॉर्डर बैरियर के उत्तर की ओर स्थित हैं. अधिकारी ने बताया कि एजेंटों ने यह भी देखा कि गैरजिम्मेदार मृतक बृज कुमार की दीवार से गिरने के बाद मौत हो गई. जब बच्चा उसकी गोद में मिला, तो उसे यूएससीबीपी की कस्टडी में रखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details