अहमदाबाद (गुजरात): अमेरिका की ट्रंप वॉल को पार करके अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के दौरान एक गुजराती परिवार हादसे का शिकार हो गया. इस मामले में एक व्यक्ति बृजकुमार यादव की दीवार से गिरकर मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी व बच्चा घायल हो गया. अब इस मामले में ताजा जानकारी सामने आ रही है अमेरिकी एजेंसी दोनों की देखभाल कर रही है.
अमेरिका और मेक्सिको बॉर्डर पर अवैध तरीके से घुसने वाले घुसपैठियों को रोकने के लिए ट्रंप वॉल को तैयार किया गया है. हालांकि, कुछ लोग इस दीवार को कूदकर पार करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक प्रयास गांधीनगर के परिवार द्वारा किया गया था और अंत में इसका परिणाम उस परिवार के मुखिया की मौत ही निकली. बता दें कि गांधीनगर निवासी 32 वर्षीय बृजकुमार यादव अपने परिवार के साथ विदेश गया हुआ था.
उसने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए ट्रंप की दीवार कूदने की कोशिश की. मृतक बृजकुमार ने एक हाथ में अपने तीन साल के बच्चे और दूसरे हाथ में अपनी पत्नी को पकड़कर ट्रंप की दीवार को पार करने की कोशिश की थी, लेकिन इस प्रयास में वह विफल रहा था. वह मेक्सिको के तैजुआना में अपने बच्चे के साथ इस दीवार से गिर गए. जहां उनकी पत्नी अमेरिका के सैन डिएगो इलाके की ओर गिरी, वहीं उनके बच्चे को अमेरिकी बॉर्डर एजेंट ने बचा लिया.