नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and industry minister Piyush Goyal) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका के पास भारी निवेश अधिशेष है जिसका उपयोग भारत में बुनियादी ढांचे के विकास में किया जा सकता है. साथ ही इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था के विकास को और गति देने तथा सस्ती एवं प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सामान एवं सेवाएं प्रदान करने में मदद करने के लिए भारत में एक विनिर्माण आधार बनाया जा सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि आगे चलकर यह दोनों देशों के हित में है कि वे अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करके और अधिक व्यापक आर्थिक तथा व्यापार साझेदारी में तब्दील करें.
गोयल ने कहा कि भारत के पास अमेरिका को पेश करने के लिए कई सामान और सेवाएं हैं जिनकी वहां के उपभोक्ताओं को जरूरत है. गोयल ने कहा कि औषधि उत्पादों के अलावा, भारत प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ, आईटी पेशेवरों, कपड़ा, चमड़ा, रत्न और आभूषण प्रदान कर सकता है क्योंकि इन क्षेत्रों के लिये अमेरिका में काफी संभावनाएं हैं.