दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की - नागरिकों के लिए चेतावनी जारी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में हिंसा के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 26, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:04 PM IST

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में हुई झड़पों को लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है. अमेरिकी दूतावास का कहना है कि मीडिया नई दिल्ली में पुलिस और किसानों के बीच झड़पों की सूचना दे रही है और दिल्ली के उत्तरी सीमा से सटे दिल्ली के इलाकों, गणतंत्र दिवस परेड मार्ग के क्षेत्रों, और इंडिया गेट के पास शहर के इलाकों में किसानों का विरोध कर रहे हैं.

दूतावास ने अपने कर्मियों को सलाह दी गई है कि वे इन क्षेत्रों में जाने से बचें, घर पर रहें और किसी भी बड़े समूह के विरोध, प्रदर्शन या प्रदर्शन के दौरान सावधानी बरतें.

सरकार द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि-

  • उत्तरी दिल्ली सीमा, गणतंत्र दिवस परेड मार्ग, और इंडिया गेट के पास शहर के इलाकों से बचें.
  • भीड़ से बचें
  • प्रदर्शनों से बचें
  • अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया की निगरानी करें.
  • अपने आसपास को लेकर जागरूक रहें.
  • अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करें.
  • कानून प्रवर्तन अधिकारियों से निर्देश प्राप्त करें.

इससे पहले अमेरिका ने मंगलवार को भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों देशों के साझा लोकतांत्रिक आदर्शों के जरिए द्विपक्षीय संबंध मजबूत बने हुए हैं.

विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो ने ट्वीट किया, ' भारत को 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई!' ब्यूरो ने कहा, 'अमेरिका उस दिवस को मनाने में भारत के साथ है जो संविधान लागू किए जाने के मौके पर मनाया जाता है. भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में बदलने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका है.'

भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था. विदेश विभाग ने कहा, 'अमेरिका-भारत के संबंध हमारे साझा लोकतांत्रिक आदर्शों के माध्यम से मजबूत हैं.'

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details