वॉशिंगटन : अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक ने हाल ही में सम्पन्न हुए क्वाड शिखर सम्मेलन को 'ऐतिहासिक' करार देते हुए कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत सहित इस समूह के सभी चार देशों की रणनीतिक रूप से एक अहम भूमिका है.
उल्लेखनीय है कि 'चतुर्भुज सुरक्षा संवाद' (क्वाड) की पिछले सप्ताह डिजिटल माध्यम से पहली शिखर सम्मेलन हुआ था.
क्वाड में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान इसका शामिल हैं. इसका गठन 2007 में हुआ था.
पूर्वी एशियाई एवं प्रशांत मामले के प्रधान उप सहायक मंत्री अतुल केशप ने मंगलवार को 'पर्थ यूएसएशिया सेंटर एंड यूएस स्टडीज सेंटर कॉन्फ्रेंस' में कहा, 'क्वाड के सदस्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र को वह सकारात्मक दृष्टिकोण देने में सक्षम हैं, जो हम सभी चाहते हैं.'
उन्होंने कहा कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया क्षेत्र के कई मुद्दों से निपटने के लिए हम एकसाथ काम कर रहे है.