नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Secretary of Defence Lloyd Austin) द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उपायों को तलाशने के लिए रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे. इस दौरान वह विशेष रूप से सैन्य हार्डवेयर का साथ मिलकर विकास करने के लिए अहम प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के उपाय तलाशेंगे.
ऑस्टिन की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की होने वाली अमेरिका यात्रा से दो सप्ताह पहले हो रही है. मोदी की यात्रा के दौरान आशा है कि दोनों पक्ष भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए कई पहलों की घोषणा कर सकते हैं. नई दिल्ली पहुंचने पर अमेरिकी रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के बारे में चर्चा के लिए महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक करने भारत आया हूं. साथ मिलकर हम मुक्त एवं खुले हिंद प्रशांत क्षेत्र के साझे दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे हैं.'
मामले के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन लड़ाकू विमानों के इंजन के लिए भारत के साथ प्रौद्योगिकी साझा करने के जनरल इलेक्ट्रिक के प्रस्ताव और अमेरिकी रक्षा उपकरण कंपनी जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिकल सिस्टम इंक से तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 30 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन खरीदने की भारत की योजना पर चर्चा करने वाले हैं.