दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन 'टू प्लस टू' वार्ता के लिए भारत पहुंचे - भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह

भारत-अमेरिका 'टू प्लस टू' बातचीत के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन नई दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया. US Defence Secy Lloyd Austin, Rajnath Singh, External Affairs Minister S Jaishankar

US Defense Minister Austin reached India
अमेरिका के रक्षा मंत्री ऑस्टिन भारत पहुंचे

By PTI

Published : Nov 9, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Nov 9, 2023, 6:29 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Defence Secretary Lloyd Austin) गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और हवाई अड्डे पर उनके भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह (Indian counterpart Rajnath Singh) ने उनका स्वागत किया. यह इस यात्रा को भारत द्वारा दिए गए महत्व को दर्शाता है. एयरपोर्ट पर ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

ऑस्टिन शुक्रवार को भारत-अमेरिका 'टू प्लस टू' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. भारतीय पक्ष का नेतृत्व सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे.

सिंह और जयशंकर का 'टू प्लस टू' संवाद के इतर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें करने का भी कार्यक्रम है, जिसमें तेजी से विस्तारित होते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों की व्यापक समीक्षा किये जाने की उम्मीद है. 'टू प्लस टू' वार्ता और द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई रणनीतिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिका के मंत्री ऑस्टिन ने आखिरी बार जून में भारत की यात्रा की थी और सिंह से मुलाकात की थी.

इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को कहा था कि भारत-अमेरिका टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को गहरा करने पर केंद्रित होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर 10 नवंबर को अपने अमेरिकी समकक्षों लॉयड ऑस्टिन और टोनी ब्लिंकन की मेजबानी करेंगे.

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने अपने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जिसके साथ हमारी गहरी साझेदारी है. वह (ब्लिंकन) टू प्लस टू सुरक्षा वार्ता के लिए रक्षा मंत्री ऑस्टिन के साथ भारत जाएंगे. इसलिए मुझे उम्मीद है कि सुरक्षा सहयोग और साझेदारी को गहरा करना निश्चित रूप से उन विषयों में शामिल होगा, जिन पर चर्चा की जाएगी. पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि यह कुछ ऐसा है, जिसे इस वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान स्पष्ट रूप से उठाया गया था. मुझे पता है कि मंत्री वहां जाने और अपने समकक्षों के साथ इस पर सीधे बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं.

ये भी पढ़ें - भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत और गहरा करना ही 2+2 बैठक का उद्देश्य

Last Updated : Nov 9, 2023, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details