नई दिल्ली : अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Defence Secretary Lloyd Austin) गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और हवाई अड्डे पर उनके भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह (Indian counterpart Rajnath Singh) ने उनका स्वागत किया. यह इस यात्रा को भारत द्वारा दिए गए महत्व को दर्शाता है. एयरपोर्ट पर ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
ऑस्टिन शुक्रवार को भारत-अमेरिका 'टू प्लस टू' विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता में भाग लेने के लिए नई दिल्ली की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. भारतीय पक्ष का नेतृत्व सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे.
सिंह और जयशंकर का 'टू प्लस टू' संवाद के इतर अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें करने का भी कार्यक्रम है, जिसमें तेजी से विस्तारित होते भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों की व्यापक समीक्षा किये जाने की उम्मीद है. 'टू प्लस टू' वार्ता और द्विपक्षीय बैठक के दौरान कई रणनीतिक, रक्षा और प्रौद्योगिकी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिका के मंत्री ऑस्टिन ने आखिरी बार जून में भारत की यात्रा की थी और सिंह से मुलाकात की थी.