कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास बागडोगरा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने शनिवार को एक अमेरिकी नागरिक को चीनी सैटेलाइट फोन के साथ गिरफ्तार (US Citizen Arrested) किया है. सीआईएसएफ ने अमेरिकी नागरिक को उस वक्त पकड़ा, जब वह दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार होने जा रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थॉमस इसरो सेज (45) के रूप में हुई है. बागडोगरा हवाईअड्डे के सूत्रों के मुताबिक, सेज समेत तीन अमेरिकी नागरिक दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए शनिवार दोपहर एयरपोर्ट पहुंचे. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने सेज के सामान की जांच की तो इसमें से एक चीनी सैटेलाइट फोन मिला.
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि भारत में फ्लाइट्स में सैटेलाइट फोन ले जाने पर पाबंदियां हैं. नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के नियमों के अनुसार, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा प्रदान किए गए सैटेलाइट फोन को छोड़कर, किसी भी अन्य सैटेलाइट फोन या किसी अन्य समान उपकरण को विमान में ले जाने की अनुमति नहीं है. साथ ही, विमान में सैटेलाइट फोन ले जाने के लिए इसके कारणों को बताते हुए दस्तावेज जमा करने होते हैं.