अल्मोड़ा (उत्तराखंड) :अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने के जुर्म में सजा काट रही पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक सजा काटकर जेल से रिहा हो गई हैं. वह अल्मोड़ा जेल में सजा काट रही थीं. चंपावत जिले की पुलिस उसे लेने अल्मोड़ा जेल पहुंची, जहां से उसे अपने साथ ले गई. आज उसे मेडिकल परीक्षण के बाद दिल्ली भेजा जाएगा. दिल्ली से जरूरी औपचारिकता पूरी कर उसे अमेरिका के लिए रवाना किया जाएगा.
बता दें कि, पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिक फरीदा मलिक 12 जुलाई 2019 को नेपाल से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश के दौरान चंपावत जिले के बनबसा इमिग्रेशन चेकपोस्ट में पकड़ी गई थी. वह नेपाल के काठमांडू से नेपाली बस में सवार होकर बनबसा के रास्ते दिल्ली जाने का प्रयास कर रही थी. बनबसा इमिग्रेशन चेकपोस्ट पर पता चला कि उसके नाम का पासपोर्ट तो बना था, लेकिन पासपोर्ट पर भारत का वीजा नहीं था. इसके बाद इमिग्रेशन चेकपोस्ट के अधिकारियों ने उसे बगैर वीजा के भारत में प्रवेश करने के जुर्म में चंपावत पुलिस के हवाले कर दिया था.