दिल्ली

delhi

जमीनी सैन्य उपस्थिति के बिना आतंकवाद को कुचल सकता है अमेरिका

By

Published : Aug 18, 2021, 2:37 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि अमेरिका जमीन पर स्थायी सैन्य उपस्थिति के बिना ही आतंकवाद को कुचल सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अन्य जगहों पर यह साबित किया है और हम अफगानिस्तान में ठीक वैसा ही करना चाहते हैं.

जेक सुलिवन
जेक सुलिवन

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन (Jake Sullivan) ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने साबित किया है कि वह जमीन पर स्थायी सैन्य उपस्थिति के बिना ही आतंकवाद को कुचल सकता है.

सुलिवन ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, हमने अन्य जगहों पर साबित किया है कि हम जमीन पर स्थायी सैन्य उपस्थिति के बिना आतंकवाद का खात्मा कर सकते हैं और हम अफगानिस्तान में ठीक वैसा ही करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, वॉशिंगटन अफगानिस्तान में अपने सहयोगियों की मदद करने और अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए काम कर रहा है.

अमेरिका की मदद करने वाले अफगान नागरिकों के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अमेरिका उन लोगों को निकालने का काम कर रहा है, जिन्होंने वॉशिंगटन की मदद की.

पिछली अफगान सरकार के नेताओं से किसी भी शरण अनुरोध के बारे में जब सवाल किया गया तो जेक ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है.

तालिबान असैन्य नागिरकों को 'सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमत
जेक सुलिवन ने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक असैन्य नागरिकों को 'सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है. हालांकि, अमेरिकी नागरिकों, अफगान सहयोगियों और अन्य असैन्य नागरिकों को पूरी तरह से अफगानिस्तान से बाहर निकालने की समयसीमा को लेकर तालिबान से कोई अंतिम बातचीत नहीं हुई है.

सुलिवन ने उन रिपोर्ट को स्वीकार किया कि काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने की कोशिश के दौरान कुछ नागरिकों को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और उनके साथ मारपीट भी की गई.

यह भी पढ़ें- यूएन प्रमुख से मिले जयशंकर, अफगानिस्तान के हालात पर की चर्चा

बता दें कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्वीकार किया है कि युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में स्थिति अमेरिका की अपेक्षा से कहीं अधिक तेजी से खराब हुई है. हालांकि, उन्होंने मौजूदा स्थिति के लिए अफगान नेताओं को जिम्मेदार ठहराया, जो देश छोड़कर भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details