दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत छह देशों ने दिखाई तेजस विमानों में रुचि: सरकार

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत छह देशों ने भारत के तेजस (Tejas) विमान में रुचि दिखाई है. भारत ने मलेशिया को 18 'तेजस' बेचने की पेशकश की है. इसकी जानकारी सरकार ने लोकसभा में दी है.

6 countries interested in Tejas
तेजस विमानों में रुचि

By

Published : Aug 5, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 8:42 PM IST

नई दिल्ली :सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और फिलीपीन समेत छह देशों ने भारत के तेजस विमान में रुचि दिखाई है, वहीं मलेशिया ने अपने अधिग्रहण कार्यक्रम के तहत पहले ही इस विमान को खरीदने की योजना बनाई है. भारत ने मलेशिया को 18 हल्के लड़ाकू विमान (LCA) 'तेजस' बेचने की पेशकश की है.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को यह जानकारी दी. उनके जवाब के अनुसार तेजस विमान में दिलचस्पी दिखाने वाले अन्य दो देश अर्जेंटीना और मिस्र हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित तेजस एकल इंजन वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है जिसकी क्षमता अत्यधिक खतरे वाले माहौल में परिचालन की है.

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 83 तेजस हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) खरीदने के वास्ते पिछले साल फरवरी में एचएएल के साथ 48,000 करोड़ रुपये का करार किया था. मलेशिया अपने पुराने रूसी मिग-29 लड़ाकू विमानों को बदलने के लिए तेजस विमान खरीद रहा है. भट्ट ने कहा, 'एलसीए विमान में रुचि दिखाने वाले अन्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र, अमेरिका, इंडोनेशिया और फिलीपीन हैं.'

उन्होंने कहा कि देश एक स्टील्थ फाइटर जेट के निर्माण पर भी काम कर रहा है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए समयसीमा देने से इनकार कर दिया. ब्रिटेन ने अप्रैल में कहा था कि वह भारत के अपने लड़ाकू विमान बनाने के लक्ष्य का समर्थन करेगा. भारत के पास वर्तमान में रूसी, ब्रिटिश और फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों का मिश्रण है. भारत 2025 तक सोवियत काल के अपने सभी रूसी लड़ाकू जेट मिग-21 को हटाने पर विचार कर रहा है.

पढ़ें- क्वांटम तकनीक से सैन्य संचार सुरक्षा को अभेद्य बनाने की तैयारी में भारतीय सेना

Last Updated : Aug 5, 2022, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details