हैदराबाद: दुनियाभर में इन दिनों कोविड टीकाकरण का दौर चल रहा है. भारत में भी 100 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं. लेकिन अब भी सवाल उठ रहा है कि क्या कोरोना वैक्सीन की दो डोज़ काफी हैं ? क्या बूस्टर डोज़ या अतिरिक्त डोज़ की जरूरत भी पड़ेगी ? क्या भारत में बूस्टर डोज़ लगाने की नौबत आ गई है ? ये सवाल अमेरिका की वजह से उठ रहे हैं.
अमेरिका ने ऐसा क्या किया है ?
अमेरिका ने बूस्टर डोज़ के लिए अपने देश में बनी फाइजर (Pfizer-BioNTech) वैक्सीन के बाद मॉडर्ना (Moderna) और जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) वैक्सीन के साथ तीनों वैक्सीन के मिक्स-एंड-मैच टीकाकरण को मंजूरी दे दी है. फाइजर को सितंबर माह में ही बूस्टर डोज के लिए मंजूरी मिल गई थी, जो सबसे पहले 65 साल से अधिक उम्र के लोगों और उच्च जोखिम वाले लोगों को दी जा सकती है. खुद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन फाइजर वैक्सीन की बूस्टर डोज़ ले चुके हैं.
बूस्टर डोज़ यानि वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक, पूर्ण टीकाकरण के बावजूद शरीर में एंटीबॉडी, इम्यूनिटी या रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने पर वैक्सीन की अतिरिक्त डोज़ दी जाती है. जिसे बूस्टर डोज कहते हैं. कोरोना के मामले में अगर किसी वैक्सीन की पूरी डोज़ लेने के बाद भी शरीर की इम्युनिटी कम हो रही है और फिर से कोरोना का खतरा है तो बूस्टर डोज़ दिया जाता है. ये बूस्टर डोज़ उसी वैक्सीन का हो सकता है जिसकी खुराक आप पहले ही ले चुके हैं.
मिक्स-एंड-मैचयानि टीकों का मिश्रण, इसे ऐसे समझते हैं- मान लीजिए आपने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है लेकिन इसके बाद भी आपको बूस्टर डोज़ की जरूरत है तो आप स्पूतनिक-वी, कोवैक्सीन समेत सरकार से मंजूरी प्राप्त वैक्सीन लगवा सकते हैं. यानि मिक्स-एंड-मैच में बूस्टर डोज के लिए जरूरी नहीं कि आप उसी वैक्सीन की डोज़ लें जो आप पहले ले चुके हैं.
ऐसा करने की क्या वजह है ?
सबसे पहले तो इस मंजूरी से वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सकेगा. मान लीजिए की एक बड़ी आबादी को बूस्टर डोज़ की जरूरत है लेकिन जो वैक्सीन उन्हें चाहिए वो उस मात्रा में मौजूद नहीं है ऐसे में बूस्टर डोज के रूप में मिक्स-एंड-मैच यानि कोई अन्य वैक्सीन की डोज़ ली जा सकती है.
अमेरिकी सरकार ने विशेषज्ञों की समिति से वैक्सीन की मिक्स एंड मैच पर एक अध्ययन को मंजूरी दी थी. जिसके परिणाम काफी चौंकाने वाले रहे थे. मिक्स एंड मैच के अध्ययन के दौरान पाया गया कि जिन लोगों ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज़ वाली वैक्सीन ली थी और जब बूस्टर डोज़ के रूप मॉडर्ना की वैक्सीन लगाई गई. तो ऐसे लोगों के शरीर में 15 दिन के अंदर एंटीबॉडी का स्तर 76 गुना बढ़ गया, जबकि जॉनसन एंड जॉनसन की बूस्टर डोज़ लेने वालों में एंटीबॉडी सिर्फ चार गुना ही बढ़ी.
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US FDA) के मुताबिक मॉडर्ना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ को प्राइमरी डोज के कम से कम 6 महीने के बाद 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए और 18 से 64 वर्ष की आयु के कोविड के उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए अधिकृत किया. साथ ही एक डोज़ वाली जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन के बूस्टर खुराक के लिए,18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए एकल-खुराक के पूरा होने के कम से कम 2 महीने बाद एकल बूस्टर खुराक के उपयोग को अधिकृत किया.
भारत में भी मिलेगी बूस्टर डोज़ ?
भारत में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. इसमें वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने वालों की तादाद भी आने वाले दिनों में 30 करोड़ तक पहुंच सकती है. ऐसे में सवाल है कि क्या भारत में भी बूस्टर डोज़ मिलेगी ? दरअसल कुछ समय पहले जब बूस्टर डोज का सवाल उठा था तो सरकार पर्याप्त डाटा ना होने का हवाला दिया था. पर्याप्त डाटा यानि दोनों डोज़ लेने के बाद इम्यून या एंटी बॉडी का कम होना या पूर्ण टीकाकरण के बाद भी कोरोना संक्रमित होने जैसे मामलों से जुड़ा डाटा उपलब्ध नहीं था. लेकिन अब जब एक अच्छी खासी आबादी का टीकाकरण हो चुका है तो ये सवाल फिर से उठ रहा है.
नीति आयोग के सदस्य और कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. वीके पॉल का कहना है कि भारत का ध्यान पूरी व्यस्क आबादी के टीकाकरण पर है. उन्होंने फिर दोहराया कि ये एक शोध का विषय है और अभी तक बूस्टर डोज के प्रभाव से जुड़ा पर्याप्त डाटा नहीं है इसलिये बूस्टर डोज को लेकर कोई विचार नहीं चल रहा है.