अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज का 812वां उर्स का आगाज हो चुका है. उर्स के दूसरे दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर चादर पेश की गई. प्रधानमंत्री ने यह चादर दिल्ली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सौंपी थी. शनिवार को जमाल सिद्दीकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए भेजी गई मखमली चादर लेकर अजमेर पहुंचे. सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक मोर्चे के स्थानीय पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया.
जमाल सिद्दीकी पीएम की चादर लेकर दरगाह पहुंचे. दरगाह कमेटी और अंजुमन कमेटी की ओर से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का स्वागत किया गया. इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारी भी दरगाह में मौजूद थे. कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम की चादर लेकर जमाल सिद्दीकी निजाम गेट से आस्ताने शरीफ पहुंचे. यहां पर जमाल सिद्दीकी ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई मखमली चादर और अकीदत के फूल ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश किए. चादर पेश करने के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने चादर के साथ भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया.
पढ़ें: अजमेर में 812वां सालाना उर्स पर मलंगों ने परचम लेकर निकाला जुलूस, दिखाए हैरतअंगेज करतब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया संदेश : ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 812वें उर्स मुबारक के अवसर पर विश्व भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. आस्था, अध्यात्म और ज्ञान की पावन धरा भारत के संतो और फकीरों ने अपने जीवन, आदर्श व विचारों से जनजीवन को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. लोगों में अमन, शांति, सद्भावना व भाईचारे का संदेश देते हुए उन्होंने हमारी सांस्कृतिक एकता को सशक्त किया. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती ने हमारी महान परंपरा को और समृद्ध किया. गरीब नवाज के मानवता से जुड़े संदेशों और लोक कल्याण की भावना ने दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है.