नई दिल्ली :उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने मंगलवार को कहा कि उर्दू दुनिया में बोली जाने वाली सबसे खूबसूरत भाषाओं में से एक है. नायडू वरिष्ठ पत्रकार जेएस इफ्तिखार की लिखित पुस्तक 'उर्दू पोएट्स एंड राइटर्स - जेम्स ऑफ डेक्कन' (Urdu Poets and Writers - Gems of Deccan) से संबंधित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा, उर्दू पूरे विश्व में बोली जाने वाली सबसे खूबसूरत भाषाओं में से एक है.
उपराष्ट्रपति ने मातृभाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से हमेशा अपनी मातृभाषा में बोलने का आग्रह किया. उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि विशेष रूप से हैदराबाद और संपूर्ण दक्षिण उर्दू के प्राचीन केंद्र रहा है.
कार्यक्रम में नायडू को 'उर्दू पोएट्स एंड राइटर्स – जेम्स ऑफ डेक्कन' किताब भेंट की गई. इसके अलावा उन्हें सत्यकाशी भार्गवा की लिखित पुस्तक 'मानवोत्तम राम' व मल्लिकार्जून की पुस्तक 'नल्लागोंडा कथालू' भी भेंट की गईं.
'जेम्स ऑफ डेक्कन' गद्य और कविता का एक संकलन है जो दक्कन क्षेत्र के 51 उत्कृष्ट कवियों और लेखकों के जीवन व उनके कार्यों को समेटे हुए है. यह पुस्तक हैदराबाद के संस्थापक मुहम्मद कुली कुतुब शाह के समय से लेकर मौजूदा समय तक दक्कन की समृद्ध साहित्यिक और सांस्कृतिक परंपराओं का पता लगाती है.