दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPTET के बहाने योगी सरकार पर बरसे वरुण गांधी, केंद्र को भी लपेटे में लिया - वरुण गांधी यूपी टीईटी परीक्षा

भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी ही सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. लखीमपुर खीरी प्रकरण और किसान आंदोलन पर लगातार बयान देने के बाद अब वरुण गांधी ने नौकरी और बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए हैं.

वरुण गांधी
वरुण गांधी

By

Published : Dec 2, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Dec 2, 2021, 10:31 AM IST

हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है. इस बार वरुण गांधी ने UPTET परीक्षा पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा है. साथ ही बेरोजगारी और वैकेंसी नहीं होने कारण केंद्र सरकार को भी लपेटे में लिया.

वरुण गांधी ने एक ट्वीट में लिखा है कि पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो. रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है. आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान ??

वरुण गांधी का ट्वीट

इससे पहले वरुण ने ट्वीट कर UPTET परीक्षा का पेपर लीक होने पर योगी सरकार द्वारा की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर किया था. उत्तर प्रदेश में 28 नंवबर को UPTET की परीक्षा संपन्न होनी थी. पेपर से ठीक पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेपर से संबंधित तमाम चीजें वायरल होने लगी थीं. इसके बाद आनन-फानन में पेपर को निरस्त कर दिया गया.

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक (UPTET Paper leak) होने के मामले को लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बताया था. सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्रवाई करने से काम नहीं चलेगा. उनके राजनीतिक संरक्षक और शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए. इसके साथ ही बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा- अधिकांश शैक्षणिक संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूखदार ही हैं, इन पर कार्रवाई कब होगी ?

यह भी पढ़ें- UP TET Paper Leak: एसटीएफ ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि कुछ दिन पहले भी सांसद वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन में आते हुए सरकार के खिलाफ तमाम ट्वीट किए थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था. पीलीभीत दौरे के दौरान वरुण गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों के समर्थन में आकर एमएसपी (MSP) की मांग की थी.

Last Updated : Dec 2, 2021, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details