लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम आयोग की वैबसाइट http://upsssc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है. अभ्यर्थियों द्वारा अपना परीक्षा परिणाम जानने हेतु अपने पंजीयन संख्या, जेंडर व जन्म तिथि को पोर्टल पर भरकर अपने परीक्षा परिणाम / स्कोर कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है.
इस पात्रता परीक्षा का आयोजन बीती 24 अगस्त को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 2254 परीक्षा केन्द्रों पर 02 पालियों में किया गया था. परीक्षा के लिए 20,72,903 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. जिसमें 17,99,052 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया और 2,73,851 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
ऐसे तैयार किए गए नतीजे
अभ्यर्थी का वास्तविक स्कोर उसके द्वारा परीक्षा में दिये गये सही एवं गलत उत्तरों के आधार पर आगणित किया जाता है. जबकि अभ्यर्थी के नार्मलाइज्ड स्कोर का आगणन, एक से अधिक पाली वाली परीक्षाओं में विभिन्न पालियों में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के प्राप्ताकों को तुलनात्मक रूप से एक समान स्तर पर लाने हेतु आयोग द्वारा अनुमोदित गणितीय फार्मूले के आधार पर किया जाता है. प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम / स्कोर कार्ड में अभ्यर्थी का परसेंटाइल स्कोर भी दिया गया है जो यह दर्शाता है कि परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले कितने प्रतिशत अभ्यर्थी मेरिट क्रम में उस अभ्यर्थी से नीचे है.
यह अपनाया गया है फार्मूला