लखनऊ : उत्तर प्रदेश मेंं मेडिकल (uttar pradesh) के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ( UPSSSC ) की ओर से महिला हेल्थ वर्कर्स के पद पर ढेरों वैकेंसी निकली है. आयोग ने 9212 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, लेखपाल भर्ती के लिए अगले सप्ताह से प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. प्रारंभिक शिक्षा परीक्षा (PET) में शामिल हुए व्यक्तियों को भी इन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा. अंतिम मेरिट में इसका स्कोर भी शामिल किया जाएगा.
UPSSSC कुल 9212 पदों पर भर्तियां करेंगी
राज्य में महिला हेल्थ वर्कर के पद पर निकली वैकेंसी के लिए आज यानी 15 दिसंबर 2021 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. वैकेंसी की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. बता दें आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. आवेदन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2022 है. वहीं, आवेदक अपने फॉर्म का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेंगे, जब तक बैंक द्वारा उनकी फीस का समायोजन नहीं कर दिया जाता. इसलिए उम्मीदवार 7 दिनों के अंदर यानी 12 जनवरी तक बैंक से शुल्क का समायोजन अनिवार्य रूप से करा लें.
पीईटी की परीक्षा पास करना है जरूरी
स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला के 9212 पदों पर शार्टलिस्टिंग अभ्यर्थियों के प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के नंबरों के आधार पर की जाएगी. इसके लिए पीईटी की परीक्षा देना जरूरी है. महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन 9212 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर आवेदन मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें- इंडियन नेशनल ऑयल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड में बंपर भर्तियां, देखें पूरी लिस्ट
जानें किस वर्ग के लिए कितने पद आरक्षित हैं