दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSC सेकंड रैंकर जागृति अवस्थी ने बताए एग्जाम क्रैक करने के टिप्स, आप भी सुनें - 2020.

मध्य प्रदेश (MP) की बिटिया जागृति (jagriti awasthi) ने यूपीएससी (UPSC) में दूसरा स्थान (2nd Rank) प्राप्त किया है. जागृति के लिए कैसा रहा ये सफर, यूपीएसी की तैयारी में जागृति को कितना समय लगा. कितने घंटे पढ़ाई करती थीं जागृति. किस वैकल्पिक विषय में पास की परीक्षा, इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखें ये खास इंटरव्यू....

जागृति अवस्थी
जागृति अवस्थी

By

Published : Sep 25, 2021, 3:40 AM IST

भोपाल : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया. नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं भोपाल की जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

761 उम्मीदवार उत्तीर्ण
यूपीएससी ने बताया कि सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए, जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं. इससे पहले (यूपीएससी) ने अविवाहित महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अनुमति दी. पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने इस बाबत निर्देश दिया था जिसके अनुपालन में यह कदम उठाया गया.

ईटीवी भारत से बात करतीं जागृति अवस्थी

महिला उम्मीदवारों में जागृति अवस्थी ने टॉप
बता दें कि महिला उम्मीदवारों में जागृति अवस्थी ने टॉप किया है. उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ परीक्षा पास की है. वह MANIT भोपाल से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएट हैं.

जागृति ने रोशन किया प्रदेश का नाम
जागृति अवस्थी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में ऑल ओवर इंडिया में दूसरा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे एमपी को गौरवान्वित किया है. कोरोना के मुश्किल दौर में भी जागृति की पढ़ाई जारी रही.

नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी
बता दें कि यूपीएससी परीक्षा देने के लिए जागृति ने बीएचईएल (bhel) की नौकरी को छोड़ दी थी. बता दें कि महिला उम्मीदवारों में जागृति अवस्थी ने टॉप किया है. ऑल ओवर इंडिया में उन्होंने सेकंड रैंक हासिल की है. उन्होंने वैकल्पिक विषय (optional subject) के रूप में समाजशास्त्र (Sociology) के साथ परीक्षा पास की है.

पढ़ें - यूपीएससी में बिहार के शुभम कुमार ने किया टॉप, बोले- गौरवान्वित महसूस हो रहा है

4 साल से घर में बंद है टीवी
जागृति बताती हैं कि पढ़ाई के चलते 4 साल से घर में टीवी बंद है. जागृति की मां ने अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी, जागृति के पिता डॉक्टर हैं. जागृति ने बीएचईएल की नौकरी छोड़ने के बाद 2 साल लगातार पढ़ाई करने के बाद ही ये उपलब्धि प्राप्त की है.

नौकरी छोड़कर शुरू की थी तैयारी
जागृति भोपाल के भेल में नौकरी करती थी, लेकिन यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी, ओर अपनी दिन रात की मेहनत के दम पर उन्होंने देश में दूसरा और महिलाओं की पोजिशन में प्रथम स्थान प्रप्त किया है. जागृति अवस्थी 2017 में अपनी बीटेक की डिग्री पूरी की थी. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

टॉप 10 में इन्हें मिला स्थान
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में इस बार कुल 761 लोगों का चयन हुआ है, जिसमें टॉप 10 में शुभम कुमार, जागृति अवस्थी, अंकिता जैन, यश जालुका, ममता यादव, मीरा के, प्रवीण कुमार, जीवनी कार्तिक नागजीभाई, अपाला मिश्रा, सत्यम गांधी चुने गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details