दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSC Topper Exclusive: दो बार प्री नहीं निकाल पाई, पेरेंट्स ने दिया सहारा तो बन गई टॉपर, पढ़ें इशिता की कहानी

UPSC-2022 एग्जाम में ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया है. उनको यह सफलता दो बार प्री में फेल होने के बाद मिली है. इस रिजल्ट के बाद इशिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की... आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

्ि
्ि

By

Published : May 23, 2023, 4:03 PM IST

Updated : May 23, 2023, 6:03 PM IST

इशिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

नई दिल्ली: संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें इशिता किशोर ने टाॅप किया है. ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार की रहने वाली इशिता इस मुकाम को हासिल करने के बाद बहुत खुश है. उनके पूरे परिवार में भी खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि जैसे ही रिजल्ट आया वैसे ही आसपास के सभी लोग बधाई देने के लिए आ गए.

टॉप करने का कोई फार्मूला नहीं होताःETV भारत से बातचीत में बताया कि कड़ी मेहनत और लगभग 8 घंटे की रोजाना पढ़ाई करने के बाद इस मुकाम पर पहुंची हूं. प्रथम स्थान प्राप्त करने की सभी की इच्छा होती है. माता-पिता ने पढ़ाई करने की पूरी आजादी दी थी, जिसके बाद वह यह मुकाम हासिल कर पाए हैं. सभी लोग मेहनत करते हैं और सभी प्रथम स्थान प्राप्त करना चाहते हैं. इसका कोई फार्मूला नहीं होता है. रोजाना आपको अपनी गलतियों से सीखना पड़ता है, जो भी कमियां निकलती है उसको सही करना पड़ता है.

इशिता ने कहा कि इसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को नहीं जा सकता. इसके लिए उनका पूरा परिवार उनके शिक्षक और उनकी मेहनत रही, जिसके कारण वह देश में प्रथम स्थान मिला है. मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था. जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी.

फुटबॉल की अच्छी खिलाड़ीःइशिता के भाई इशांत हर्ष ने बताया कि वह कॉरपोरेटर एडवोकेट है. साल 2004 में उनके पिता विंग कमांडर संजय किशोर एक्सपायर हो गए थे. तब से उनकी मां ने ही बड़ी मेहनत के साथ पूरे परिवार को संभाला. उन्होंने बताया कि इशिता पहले से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. जिसके बाद परिवार ने पूरी छूट दी और उन्होंने आज पूरे परिवार का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. इशिता ने एयर फोर्स बाल भारती स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की थी. वह फुटबॉल की अच्छी खिलाड़ी भी है.

DU से स्नातक हैं इशिताःइशिता किशोर ने 2017 में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थसास्त्र से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग के साथ रिस्क एडवाइजरी में काम किया. वह एक खिलाड़ी भी रही हैं. उन्हें अपने कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता था. अपनी लगन और मेहनत से इशिता ने ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि कॉलेज का परचम भी लहराया है.

रिजल्ट के बाद परिजनों के साथ इशिता किशोर.

रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी के छात्रों ने भी मारी बाजीःवहीं, दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी के छात्रों ने इस बार भी कमाल किया है. इस बार यूपीएससी में 23 स्टूडेंट का सिलेक्शन हुआ है. जिनमें 12 लड़कियां और 11 लड़के हैं. इस एकेडमी के अजमीरा संकेथ कुमार ने 35वां रैंक हासिल की है. जबकि इसी एकेडमी की छात्रा दिव्यांशी सिंगला ने 95वीं रैंक हासिल की है.

यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए कुल 933 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. 933 सफल अभ्यर्थियों में से 345 सामान्य वर्ग के हैं, 99 ईडब्ल्यूएस के, 263 ओबीसी के, 154 एससी के हैं, 72 एसटी वर्ग के शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :Standing Committee Election: मेयर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, दोबारा नहीं होगा स्थायी समिति का चुनाव

Last Updated : May 23, 2023, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details