नई दिल्ली :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है. गरिमा लोहिया और उमा हरीथी एन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
इनके अलावा स्मृति मिश्रा, मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव सहित 10 उम्मीदवारों ने अपनी बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया है और इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.
सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 933 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की. इनमें सामान्य वर्ग के 345 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 99 उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के 263 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति वर्ग के 154 उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 72 उम्मीदवार हैं. अनुशंसित उम्मीदवारों के अलावा, यूपीएससी अंतिम परिणाम 2022 में उम्मीदवारों की एक आरक्षित सूची भी शामिल है.
इस आरक्षित सूची में 178 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें सामान्य वर्ग के 89 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 28 उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के 52 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति वर्ग के 5 उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4 उम्मीदवार शामिल हैं.