दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPSC 2022 Exam results : सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, इशिता किशोर ने किया टॉप - UPSC 2022 Exam results

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2022 परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस साल भी महिलाओं ने शीर्ष पदों पर अपना दबदबा कायम रखा. इशिता किशोर (ishita kishore) ने टॉप किया है.शीर्ष 10 में महिलाओं ने 6 स्थान हासिल किए हैं.

ishita kishore
इशिता किशोर ने किया टॉप

By

Published : May 23, 2023, 3:14 PM IST

Updated : May 23, 2023, 7:13 PM IST

नई दिल्ली :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है. गरिमा लोहिया और उमा हरीथी एन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

इनके अलावा स्मृति मिश्रा, मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव सहित 10 उम्मीदवारों ने अपनी बौद्धिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया है और इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है.

देखें टॉप 25 में कौन

सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 933 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की. इनमें सामान्य वर्ग के 345 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 99 उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के 263 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति वर्ग के 154 उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 72 उम्मीदवार हैं. अनुशंसित उम्मीदवारों के अलावा, यूपीएससी अंतिम परिणाम 2022 में उम्मीदवारों की एक आरक्षित सूची भी शामिल है.

इस आरक्षित सूची में 178 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें सामान्य वर्ग के 89 उम्मीदवार, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 28 उम्मीदवार, ओबीसी वर्ग के 52 उम्मीदवार, अनुसूचित जाति वर्ग के 5 उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 4 उम्मीदवार शामिल हैं.

यहां देखें रिजल्ट : उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.

1022 पद भरे जाने हैं :गौरतलब है किUPSC फाइनल रिजल्ट 2022 से विभिन्न सेवाओं में कुल 1022 रिक्तियां भरी जानी हैं. इन रिक्तियों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है: सामान्य के लिए 434, ईडब्ल्यूएस के लिए 99, ओबीसी के लिए 263, एससी के लिए 154 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 72। सेवाओं में आई.ए.एस., आई.एफ.एस., आई.पी.एस., केंद्रीय सेवा समूह 'ए' और समूह 'बी' सेवाएं शामिल हैं.

परीक्षा के तीन चरण :UPSC सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में बांटा गया है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार का दौर. प्रक्रिया के अनुसार, यूपीएससी आईएएस फाइनल रिजल्ट 2022 में शॉर्टलिस्ट किए गए इन उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा व्यक्तित्व परीक्षण के बाद किया गया है जो आईएएस चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण है.

पढ़ें- UPSC CSE Result: बिहार की गरिमा लोहिया बनी यूपीएससी की सेकेंड टॉपर, बधाई देने वालों का लगा तांता

Last Updated : May 23, 2023, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details