दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपीएससी ने एनडीए व नौसेना अकादमी के परीक्षा परिणाम घोषित किए

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शनिवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनएई) के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा के परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. हालांकि, उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

Naval
Naval

By

Published : Mar 6, 2021, 6:15 PM IST

नई दिल्ली :संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने शनिवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनएई) के अंतिम परिणाम घोषित किए. जिनमें 533 उम्मीदवारों ने परीक्षाएं दी थीं. यूपीएससी ने कहा कि यह सूची 533 उम्मीदवारों की योग्यता के क्रम में जारी की गई है.

जिन परीक्षार्थियों ने 6 सितंबर 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कारों के आधार पर अर्हता प्राप्त की है, उनकी सूची जारी कर दी गई है. एक बयान में कहा गया है कि सेना ने नौसेना और वायु सेना के विंग में प्रवेश के लिए 145वें कोर्स और नौसेना अकादमी के लिए 107वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश लिया है.

पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तिथि के बारे में जानकारी के लिए उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों पर जा सकते हैं. यूपीएससी ने कहा कि सूची तैयार करने में मेडिकल परीक्षण के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है.

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती सीरीज, WTC के फाइनल में बनाई जगह

परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. हालांकि, उम्मीदवारों के अंक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिनों के बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details