नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2020 के परिणाम की घोषणा की. आयोग ने कहा है कि सफल उम्मीदवारों का व्यक्तित्व साक्षात्कार शीघ्र ही शुरू होगा और यह दिल्ली में शाहजहां रोड पर धौलपुर हाउस में आयोग के कार्यालय में होगा.
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) एवं अन्य सेवाओं के वास्ते अधिकारियों के चयन के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों- प्राथमिक, मुख्य और साक्षात्कार में होती है.
कार्मिक मंत्रालय के बयान के अनुसार, साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों को उम्र, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर तबके, विकलांगता आदि के दावे के समर्थन में संबंधित मूल प्रमाण-पत्रों एवं अन्य दस्तावेजों को पेश करना होगा.