नई दिल्ली :संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बुधवार को कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (Civil Services Prelims Exam 2022) का आयोजन पांच जून को होगा. आयोग ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से लगभग 861 पदों को भरा जाएगा, जिसमें दिव्यांगजनों के लिए 34 रिक्त सीटें हैं. आयोग ने कहा कि कैडर नियंत्रण प्राधिकारों से रिक्तियों की सटीक संख्या ज्ञात होने के बाद रिक्त पदों की संख्या बदल भी सकती है.
UPSC Exam 2022: पांच जून को होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 (Civil Services Prelims Exam 2022) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस साल प्रीलिम्स परीक्षा पांच जून को होगी.
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
यूपीएससी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी 22 फरवरी की शाम छह बजे तक सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू हो गई है.