नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2023 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर प्ररिक्षार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परिक्षार्थी चाहें तो अपने रिजल्ट का पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की गई थी. सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों को रिजल्ट के साथ रोल नंबर दिए गए हैं.
गौरतलब है कि इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, और परीक्षा नियमों के अनुसार, उन्हें सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2023 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र-I (DAF-I) के माध्यम से फिर से आवेदन करना होगा. आयोग की ओर से मैन परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी और यथासमय अपनी वेबसाइट पर डीएएफ-I भरने और जमा करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिये जाएंगे. यहां उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के अंकों, कट-ऑफ मार्क्स और Answer Keys के अपडेट के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखें. हालांकि, ये विवरण सिविल सेवा परीक्षा 2023 की पूरी प्रक्रिया के बाद ही उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें अंतिम रिजल्ट की घोषणा शामिल है.