रुड़की : हरिद्वार के रुड़की के सोलानीपुरम में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में तोड़फोड़ और हंगामा की सूचना है. चर्च प्रशासन द्वारा बताया गया कि भीड़ ने चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों के साथ मारपीट की है. इस मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रविवार सुबह सोलानीपुरम के एक चर्च में प्रार्थना चल रही थी. चर्च प्रशासन के मुताबिक उसी दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ ने अचानक चर्च पर हमला बोल दिया. इस हमले में भीड़ ने चर्च में तोड़फोड़ करते हुए अधिकतर चीजों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
चर्च के लोगों का आरोप है कि प्रार्थना कर रहे लोगों के साथ मारपीट भी की गई, इस हमले में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. चर्च के लोगों का आरोप है कि हमला करने वाली भीड़ हिंदूवादी नारे लगा रही थी और इस दौरान भीड़ ने महिलाओं और बुजुर्गो को भी नहीं बख्शा. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
इस मामले पर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. फिलहाल पुलिस ने 8 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती और लूटपाट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी मिली थी कि हमला करने वाले लोगों में हिंदूवादी संगठन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे. एसपी देहात के मुताबिक धर्म परिवर्तन की सूचना पर भारी संख्या में लोग चर्च पहुंचे थे. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःपूर्व राज्यपाल कुरैशी ने कहा- राहुल-प्रियंका पॉलिटिकली इमैच्योर, यूपी में BJP नहीं हारी तो होगी तबाही