मुजफ्फरपुरः शहर के MDDM कॉलेज में रविवार काे हिजाब को लेकर जमकर विवाद (Uproar over Hijab in MDDM College) खड़ा हो गया. इंटर सेंटअप की परीक्षा देने आई छात्राओं ने कथित रूप से देश द्रोही बोलने और हिजाब हटाने के आदेश पर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने पर मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा महिला सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे. छात्राओं को समझाने की कोशिश की, वे लोग पुलिस से भी उलझ गयीं. खूब वाद विवाद हुआ. कुछ देर बाद कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनु प्रिया पहुंची, उन्होंने किसी तरह सभी को समझाकर शांत कराया.
इसे भी पढ़ेंः हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले का लोजपा ने किया स्वागत, कहा-'देश संविधान से चलेगा'
क्या है मामलाः हंगामा कर रही छात्राओं ने बताया की कॉलेज में सेंटअप परीक्षा ली जा रही थी. इसी दौरान कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी. क्लासरूम में जाने के क्रम में शिक्षक रवि भूषण ने उन्हें हिजाब हटाने को कहा. उन्हें इस बात का शक था कि छात्रा ब्लूटूथ लगाकर आई है. छात्राओं ने कहा कि आप महिला गार्ड को बुला लीजिए और जांच कर लीजिए. अगर कोई भी आपत्तिजनक सामान निकला तो वे लोग बिना परीक्षा दिए चली जाएंगी. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक उनकी बातों को नहीं माने और कहने लगे कि हिजाब (Uproar over Hijab in MDDM College) हटाओ.